समस्तीपुर : बिहार लोक सेवा आयोग, पटना द्वारा आयोजित अध्यापक नियुक्ति प्रतियोगिता परीक्षा जिले के 17 केन्द्रों पर शांतिपूर्ण, कदाचारमुक्त और स्वच्छ वातावरण में सम्पन्न हुई. परीक्षा केन्द्रों पर उपस्थित दंडाधिकारियों और पुलिस पदाधिकारी को स्वच्छ, निष्पक्ष, पारदर्शी और कदाचारमुक्त वातावरण में परीक्षा सम्पन्न कराने में अहम भूमिका निभाई. परीक्षा केन्द्रों के मुख्य प्रवेश द्वार के अन्दर और परीक्षा कक्ष में भी वीक्षकों के द्वारा सघन तलाशी ली गयी. जिला शिक्षा पदाधिकारी मदन राय ने बताया कि शनिवार को 17 केंद्रों पर परीक्षा ली गयी. आवंटित 8751 परीक्षार्थियों में से 7535 परीक्षार्थी ही परीक्षा में सम्मिलित हुए. जबकि 1216 अनुपस्थित रहे. कदाचारमुक्त परीक्षा के संचालन को लेकर अधिकारी सभी सेंटरों पर गश्त लगाते रहे. सेंटर पर पहुंच अधिकारी जायजा लेते रहे. इस दौरान अधिकारी केंद्राधीक्षक व वीक्षकों को आवश्यक निर्देश भी दे रहे थे. हर हाल में परीक्षा में कदाचार और कोई गड़बड़ी नहीं हो इसके लिए हिदायत दी जा रही थी. केंद्र के बाहर धारा 144 की निषेधाज्ञा लागू की गई थी. केंद्र के 200 मीटर तक भीड़ नहीं हो इसके लिए पुलिस के जवान तैनात थे. केंद्र के आसपास निर्धारित दूरी के अंदर पांच या पांच से अधिक लोगों के खड़ा होते ही मौजूद मजिस्ट्रेट व पुलिस के जवान हरकत में आ जा रहे थे.