अगलगी में 110 घर जलकर खाक, झुलसने से बच्ची की मौत

समस्तीपुर : बिथान प्रखंड क्षेत्र के खैराकोट गांव में गुरुवार की दोपहर आग लगने से 80 घर जलकर राख हो गए। पीड़ितों के यहां अनाज का एक दाना तक नहीं बचा। यहां हादसे में पृथ्वी कुमार के आट वर्षीय पुत्री नेहा कुमारी जिंदा जल गए। वही एक मवेशी तीन बकरी भी जल गए् इसमें लाखो की संपत्ति के नुकसान का अनुमान है। ग्रामीणों कहना है कि गांव के ब्रह्मदेव यादव घर में अचानक आग लग गया. जिसने आसपास के घरों को भी अपनी चपेट में ले लिया. करीब पांच घंटे की मशक्कत के बाद ग्रामीणों की मदद से फायर ब्रिगेड कर्मियों ने आग पर काबू पाया। पीड़ित परिवारों के यहां तन पर रहे कपड़ों के अलावा कुछ भी नहीं बचा। अगलगी में प्रेमी यादव,बोये लाल यादव,मनोज यादव,सुरेश यादव, विजय यादव,देवेंद्र यादव,जितेंद्र यादव, बलराम यादव,ब्रह्मदेव यादव,बैजनाथ कुमार,उपेंद्र यादव,सिकंदर यादव,कपिल यादव,उमाशंकर यादव, राम प्रकाश यादव, हिरालाल यादव, झगरु यादव,नुनु लाल यादव, रविंद्र कुमार,शंकर यादव, देवकीनंदन यादव,राजो यादव, कृष्ण कुमार,मुकेश कुमार, गरीबदास,राजेश कुमार,दिलीप कुमार,राम शंकर,राजीव कुमार, पांडव कुमार,हरिनंदन यादव आदि का घर जलकर राख हो गए आग लगी कि इस घटना में फर्नीचर कपड़ा जेवर नगदी अनाज बर्तन समेत लाखों रुपए की नुकसान होने की अनुमान है सीओ रूबी कुमारी ने बताया कि इस अग्नि कांड में 80 घर जल गये हैं इसकी सूची तैयार करने के लिए सीआई को निर्देशित किया गया है थाना अध्यक्ष जवाहरलाल राम ने बताया कि जले हुए बच्ची की लाश को पोस्टमार्टम हेतु समस्तीपुर भेजने की तैयारी किया जा रहे हैं दूसरी ओर अंगारघाट थाना क्षेत्र के डढ़िया मुरियारो पंचायत के वार्ड सात व आठ के पासवान टोले में बुधवार की देर रात बिजली के पोल से निकली चिनगारी से दो दर्जन से अधिक घर जलकर खाक हो गये. सभी घर फूस व ईंट खपरैल के बताये जाते हैं. पीड़ितों में वार्ड सात के विश्वनाथ पासवान, विजय कुमार, मंजय लाल, कैलाश कुमार, अमित कुमार, राज कुमार पासवान, उपेन्द्र पासवान, सुरेंद्र पासवान, अर्जुन पासवान, अजय पासवान, चंदन कुमार, रंजन कुमार, कृष्ण पासवान, सागर पासवान, संतोष पासवान, बसंत पासवान, मुनीलाल पासवान, दिनेश पासवान, अमरजीत पासवान, नीतीश पासवान, छतीस पासवान, बाबन पासवान, लालबहादुर पासवान, सीताराम पासवान, राजाराम पासवान, सरस्वती कुमार शामिल हैं. जबकि वार्ड आठ में मूलचंद राय, गंगा राय, रामबाबू राय, गुड्डू राय व राजीव राय के घर शामिल हैं. इस घटना में पीड़ितों के घर में रखे अनाज, कपड़ों के साथ अधिकांश सामग्री भी जल गये. हजारों के नोट, दो बाइक, दस साइकिल व करीब एक दर्जन बकरी भी जलने की बात कही जा रही है. बताया जाता है कि आग इतना भयावह रूप धारण कर लिया था कि पीड़ितों के तन पर रहे कपड़ों के अलावा कुछ नहीं बचा. ग्रामीण बिजली के शॉर्ट सर्किट से आग लगने की घटना में हो रही बढ़ोतरी को लेकर आक्रोशित थे. डढ़िया के लोगों ने सीओ से बिजली तार कनेक्शन आदि में गड़बड़ी दुरुस्त कराने की मांग करते हुए बिजली विभाग द्वारा शिकायत नहीं सुनने की भी बात कही. सीओ आकाश कुमार ने बताया कि सभी 30 अग्नि पीड़ित परिवारों को तत्काल सहायता राशि के रुप में प्रत्येक परिवार को 12 हजार का चेक व पॉलिथीन का सीट उपलब्ध करा दिया गया है. मौके पर थानाध्यक्ष संतोष कुमार मौजूद थे.

error: Content is protected !!