अग्निपीड़ित परिवारों के बीच किया राहत सामग्री का वितरण

समस्तीपुर: उजियारपुर प्रखंड के चैता में अगलगी की घटना के शिकार परिवारों के बीच समाजसेवी राजू सहनी व प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों ने सहयोग किया. चार परिवारों के बीच राहत सामग्री का वितरण किया गया. बता दें कि प्रखंड के चैता उत्तरी गांव के वार्ड 4 में 30 जनवरी की देर रात अर्जुन दास, अरुण दास, धर्मेंद्र दास व राज कुमार दास का घर जल गया था. मौके पर भगवानपुर कमला पंचायत के सरपंच पति जयराम सहनी, श्रीराम सहनी, रामश्रेष्ठ सहनी, सुजीत कुमार, चन्दन सहनी, चंद्रकांत सिंह, राजेश कुमार सिंह, ललित कुमार सिंह, वरुण कुमार राय, सियाराम राय, रंजीत प्रसाद, सुखलाल सहनी, नकुल सहनी, मदन सहनी, बटोरन सहनी आदि मौजूद थे.