अंतरजिला तेल कटवा गिरोह के तीन शातिर गिरफ्तार

समस्तीपुर : पिछले दो वर्षो से दलसिंहसराय अनुमंडल क्षेत्र के एनएच 28 पर सड़क किनारे लाइन होटल, पेट्रोल पंप के पास खड़ी ट्रक और टेंकर की टंकी से तेल काटने वाले अंतर जिला गिरोह के तीन शातिर को उजियारपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है. अपने कार्यालय में प्रेस को जानकारी देते हुए डीएसपी मो. अजीब अनवर ने बताया पिछले कई दिनों से सड़क किनारे खड़ी ट्रक से तेल चोरी की शिकायत मिल रही थी. इसको लेकर मुसरीघरारी क्षेत्र में चोरी के दौरान फायरिंग कि घटना भी हुई थी. जिसको लेकर थाना ने प्राथमिकी भी दर्ज है. इसी शिकायत के आलोक में उजियारपुर पुलिस ने विशेष अभियान चलाकर तीन मार्च की रात एक कार सवार तीन युवक को गिरफ्तार किया. उसी कार में जांच करने पर पुलिस ने 7 तेल रखने वाले जार में रखे 250 लीटर डीजल बरामद किया. गिरफ्तारों की पहचान मुजफ्फरपुर जिला के देवरिया थाना क्षेत्र के भुजा बंगरा गांव निवासी मुकेश्वर राय के पुत्र अखिलेश कुमार यादव, साहेबगंज थाना क्षेत्र के माधोपुर हजारी गांव निवासी लखिंद्र राय के पुत्र मूरत कुमार व संजय राय के पुत्र प्रभात कुमार के रूप में की गई है. गिरोह के अन्य सदस्य भूजा बंगरा निवासी जाधो राय के पुत्र उदय कुमार, विराजी राय के पुत्र सूरज कुमार भागने में सफल रहा. पुलिस ने चोरी की घटना में उपयोग की जा रही कार, सात जार, तीन मोबाइल फोन, तेल टंकी तोड़ने वाला पेचकस, प्लास्टिक पाइप बरामद किया है. पूछताछ के दौरान तीनों ने बताया कि वह चार अलग – अलग चारपहिया वाहन से तेल का गैलन लेकर रोजाना निकलते थे. जहां भी दो-तीन ट्रक खड़ी मिलती थी वहीं पर अपनी कार खड़ी कर उसके टैंक को तोड़कर तेल निकलते थे. एक रात में दो हजार लीटर तेल की चोरी करते थे. सब तेल अलग-अलग जगहों पर एक साथ सस्ते दामों पर बेच दिया करते थे. पिछले दो वर्षों से समस्तीपुर जिला में यह चोरी की घटना को आजम दे रहे थे. डीएसपी ने बताया कि तीनों को आवश्यक कार्रवाई करते हुए न्यायालय के आदेश पर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है. वहीं एक अन्य उजियारपुर क्षेत्र में बाइक चोरी की घटना में गिरफ्तार किया गया है. उसे भी जेल भेजा जा रहा है.

error: Content is protected !!