समस्तीपुर : देशभर में हर साल 6 मार्च को नेशनल डेंटिस्ट डे यानी राष्ट्रीय दंत चिकित्सक दिवस के रूप में मनाया जाता है. यह दिन दंत चिकित्सकों को उनके योगदान और मदद के लिए धन्यवाद देने के रूप में मनाया जाता है. यह बातें अपोलो डेंटल के निदेशक प्रमुख डॉ ज्ञानेंद्र कुमार ने कही. डॉ कुमार ने कहा कि दंत चिकित्सकों की मदद से ही लोगों की दांतों सी जुड़ी सारी परेशानी खत्म हो जाती है. लोगों की मुस्कुराहट और भी खूबसूरत हो जाती है. यह दिन लोगों को दांतों से जुड़े स्वास्थ्य के महत्व के बारे में अवगत कराने का खास मौके के रूप में मनाया जाता है. इस अवसर को अपोलो डेंटल चीनी मिल कैंपस समस्तीपुर के परिसर में केक काटकर धूमधाम से मनाया गया. मरीजों को डॉ कुमार ने कहा कि आज के समय खानपान को सही तरह से नहीं करने के कारण दांतों में बहुत तरह की समस्या होने लगी है. मसूड़ों की बीमारी हो सकती है. चिपचिपा बैक्टीरिया का निर्माण इसका कारण बनता है. उपचार नही कराने पर किसी बिंदु पर यह हड्डियों के नुकसान का कारण बन सकता है. इस अवसर पर डॉ दयानंद कुमार, डॉ फारूख आजमी, डॉ पीएन सिंह आदि ने भी अपने विचार रखे.