अपराध की योजना बना रहे पांच बदमाश दो कट्टा व दो बाइक के साथ गिरफ्तार

समस्तीपुर। दलसिंहसराय अनुमंडल क्षेत्र के अंगारघाट पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर अपराध की योजना बना रहे पांच बदमाश गिरफ्तार किया है.गिरफ्तार बदमाश के निशानदेही पर पुलिस दो देशी कट्टा,एक कारतूस और दो मोटरसाइकिल बरामद करने में सफल रही है. इस आशय की जानकारी देते हुए डीएसपी विवेक कुमार शर्मा ने बताया कि अंगारघाट पुलिस को थाना क्षेत्र के चैता दक्षिणी स्थित तरबन्ना के बगीचा में अपराधियों के किसी बड़ी अपराध की योजना को लेकर शराब पार्टी करने की सूचना मिली थी.

इसके आधार थानाध्यक्ष संतोष कुमार यादव के नेतृत्व छापेमारी की गई. पुलिस को देखकर भाग रहे बाइक सवार चार बदमाश को गिरफ्तार किया.एक बदमाश उस समय भागने में सफल रहा.इस दौरान वहां पर शराब की खाली बोतल भी बरामद हुआ.गिरफ्तार बदमाशों में अंगारघाट चैता के राकेश कुमार, उजियारपुर के कन्हैया कुमार,चकसिराई के सर्वेश कुमार, दलसिंहसराय कौनेला के रंजय कुमार शामिल है.गिरफ्तार चारों बदमाश के निशानदेही पर भाग रहे बदमाश अंगारघाट थाना क्षेत्र के चैता निवासी गुंजन कुमार को लोडेड देशी कट्टा के साथ उसके घर से गिरफ्तार किया गया.

पूछताछ करने पर गिरफ्तार राकेश  कुमार के निशानदेही पर तबन्ना के पास झाड़ी से एक देशी कट्टा बरामद किया गया.पांचों बदमाश के साथ दो बाइक और चार मोबाइल फोन को भी जब्त किया गया है.सभी ब्रेथ एनलाइजर से शराब की जांच भी कराई गई.जिसमें तीन बदमाश को शराब की पुष्टि हुई है.

error: Content is protected !!