समस्तीपुर : जिले में नए शैक्षिक सत्र के लिए पाठ्य पुस्तकों की आपूर्ति शुरू हो गई है. जिले में बच्चों को दिए जाने के लिए किताबें विभिन्न प्रखंडों में प्रकाशक की ओर से भेजी जा चुकी है. इस बार ये उम्मीद जताई जा रही है कि सत्र शुरू होते ही बच्चों के हाथों में किताबें मौजूद रहेंगी. जिले में कक्षा तीन, चार, छह और सात व आठ के लिए पुस्तकों का आर्डर प्रकाशक को दिया गया था. इसके बाद प्रकाशकों की ओर से किताबों की छपाई कर जिले को भेजी जा रही है. पिछले साल तक बच्चों को किताब मिलने में अधिक समय लग रहा था. जिसके कारण बच्चों की पढ़ाई बाधित हो रही थी. जिला शिक्षा विभाग की ओर से किताबों का डिमांड भेजा गया था. जिसमें अभी तक कुछ किताबें जिले को उपलब्ध हो चुकी है. अभी बच्चों का वार्षिक मूल्यांकन 20 मार्च से होना है. उसके बाद 31 मार्च तक परीक्षा का रिजल्ट भी जारी कर दिया जायेगा. उसके बाद जो बच्चे परीक्षा में बेहतर ग्रेड लायेंगे. उनका अगली कक्षा में नामांकन कर किताबें उपलब्ध कराई जायेगी. जिले को अभी तक कुछ ही किताबें उपलब्ध कराई गई हैं. उसमें कक्षा तीन, चार, पांच, छह और सात की किताबें शामिल हैं. अभी कक्षा आठवीं की किताबें नहीं आयी हैं. उम्मीद जताई जा रही है कि अगले लॉट में आठवीं की भी किताबें मिल जायेगी. किताबों को बीआरसी तक पहुंचाया जा रहा है. इसके बाद वहां से विद्यालयों में आपूर्ति की जायेगी. पहली से आठवीं कक्षा तक के बच्चों को इस साल नए सत्र में किताब खरीदने के लिए राशि नहीं दी जायेगी. उन्हें पुस्तकों की पूरी सेट मुफ्त दी जायेगी. सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले पहली से आठवीं तक के बच्चों को मुफ्त किताबें मिलेगी. शैक्षणिक सत्र 2024-25 के पहले सेशन में ही पुस्तकें उपलब्ध कराने के लिए तेजी से सभी जरूरी प्रक्रिया पूरी की जा रही है. गौरतलब है कि इसके पूर्व सरकारी एवं सहायता प्राप्त प्रारंभिक स्कूलों में अध्ययनरत पहली से पांचवी तक के विद्यार्थियों को 250 रुपए प्रति छात्र की दर से राशि उसके खाते में दी जाती थी. जबकि छठी से आठवीं में अध्ययनरत छात्रों को 400 रुपए प्रति छात्र की दर से राशि दी जाती थी. डीपीओ एसएसए मानवेंद्र कुमार राय ने बताया कि किताबों को 8 अप्रैल तक विद्यालय स्तर पर भेजा जायेगा. पुस्तकें हर हाल में 10 से 15 अप्रैल के बीच विद्यालयों में उपलब्ध करा दी जायेगी.9वीं से 12वीं तक की कक्षाओं के लिए तैयार होगा ई-कंटेंटनौंवी से 12वीं तक की कक्षाओं के लिए अब ई-कंटेंट तैयार किया जायेगा. इसको लेकर बिहार बोर्ड ने विशेषज्ञों की टीम बनाई है. ई-कंटेंट में सारे विषयों को शामिल किया गया है. बिहार बोर्ड द्वारा नौंवी से 12वीं तक के सभी विषयों का ई-कंटेंट तैयार किया जा रहा है. गर्मी छुट्टी तक स्कूलों को ई-कंटेट उपलब्ध करवा दिया जायेगा. इसके अलावा सभी विद्यार्थियों को उनके मोबाइल पर भी सिलेबस की सॉफ्ट कॉपी उपलब्ध करवायी जायेगी. बोर्ड द्वारा ई-कंटेंट तैयार करना शुरू कर दिया गया है. नौंवी से 12वीं तक की किताबों की कमी आए दिन विद्यार्थियों को होती है. किताबों की कमी को दूर किया जा सके, इसके लिए बिहार बोर्ड पूरे सिलेबस का ई-कंटेंट तैयार कर रहा है. बिहार बोर्ड की मानें तो ई-कंटेंट से छात्र अच्छे से पढ़ाई कर पाये, इसके लिए स्कूलों में कंप्यूटर की संख्या भी बढ़ाई जायेगी. जिन स्कूलों से मांग की जायेगी, उन्हें कंप्यूटर दिया जायेगा. इससे अलग-अलग समय में विद्यार्थी ई-कंटेंट से पढ़ाई कर सके. बोर्ड द्वारा सभी स्कूलों को ऑनलाइन ई-कंटेंट भेजा जायेगा. यह सॉफ्ट कॉपी में होगा. इससे स्कूल का रूटीन बदल जायेगा.