समस्तीपुर: रोसड़ा शहर के हाई प्रोफाइल हत्या मामले में पुलिस को एक और सफलता मिली है. नगर परिषद के उप सभापति बबीता कुमारी के पति एवं पूर्व उप मुख्य पार्षद अरुण महतो की हत्याकांड में शामिल एक और शूटर वैशाली जिला के गोरौल थाना क्षेत्र के आदमपुर वार्ड 12 निवासी असलम रिजवी के पुत्र मो. अबरार वारसी को गिरफ्तार किया गया है. एसटीएफ एवं जिला पुलिस की संयुक्त कार्रवाई के बाद इसकी गिरफ्तारी जिले के मुसरीघरारी बस स्टैंड के निकट से हुई है. गिरफ्तार शूटर मो. अबरार जिले के टॉप टेन अपराधकर्मियों में शामिल है. कई घटनाओं में शामिल इसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने 25 हजार रुपये का इनाम रखा था. अरुण महतो की हत्या के समय बाइक सवार तीन अपराधियों में मो. अबरार भी शामिल था. इसने इस हत्या में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. इसके पास से दो मोबाइल एवं एक होंडा शाइन मोटरसाइकिल बरामद की गई है. यह जानकारी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी शिवम कुमार ने रोसड़ा थाना परिसर में आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान दी. डीएसपी ने बताया कि मो. अबरार की गिरफ्तारी हेतु जिला पुलिस एवं एसटीएफ की टीम लगातार छापेमारी कर रही थी. इसी बीच गुप्त सूचना मिली कि गिरफ्तार मो. अबरार अपने साथी मुख्य शूटर सुभाष झा से मिलने आने वाला है. इस सूचना पर शुक्रवार की शाम उसे मुसरीघरारी बस स्टैंड से गिरफ्तार कर लिया गया. एसडीपीओ शिवम कुमार ने एसपी विनय तिवारी के के द्वारा प्रेसवार्ता में बतायी गयी बातों को फिर से दोहराते हुए कहा कि यह हत्या नगर परिषद के चुनावी रंजिश को लेकर किया गया था. बताया कि मुख्य शूटर सुभाष झा की गिरफ्तारी के बाद अनुसंधान को और आगे बढ़ाया जायेगा. जल्द से जल्द पुख्ता चार्जशीट कर स्पीडी ट्रायल कराकर घटना में संलिप्त अपराधियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाना पुलिस का मुख्य उद्देश्य है. बता दें कि विगत 7 सितंबर को सशस्त्र अपराधियों ने दिनदहाड़े अरुण महतो की गोली मारकर हत्या कर दी थी. पति की हत्या के बाद उपसभापति बबीता कुमारी ने विगत 9 सितंबर 2023 को रोसड़ा थाने में प्राथमिक की दर्ज कराकर छह लोगों को आरोपित किया था. जिसमें नामजद आरोपी रोसड़ा के साकेत कुमार उर्फ राजा झा, अप्राथमिक अभियुक्त राजेश कुमार मंडल उर्फ खन्ना एवं मुजफ्फरपुर के शूटर विक्की कुमार को पुलिस ने पूर्व में गिरफ्तार कर चुकी है.मौके पर प्रभारी थानाध्यक्ष शशि भूषण प्रसाद, संदीप पाल समेत पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे.