अष्टयाम यज्ञ को लेकर निकली कलश शोभा यात्रा

समस्तीपुर: रोसड़ा शहर के नायक टोली स्थित महावीर मंदिर परिसर में अष्टयाम यज्ञ का शुभारंभ किया गया. इस अवसर पर नए-नए परिधानों में महिलाएं एवं युवतियों ने कलश के साथ नगर भ्रमण किया. इस दौरान ध्वनि विस्तारक यंत्र के साथ चल रहे शोभा यात्रा में भक्ति गीतों पर लोगों में आस्था का भाव पूरी तरह से दिख रहा था. यह कलश शोभा यात्रा यज्ञ स्थल से निकल कर गौशाला रोड, बड़ी दुर्गा स्थान, अंबेडकर चौक, सिनेमा चौक, महावीर चौक, गुदरी बाजार, पुरानी चौक, थाना रोड के रास्ते गंडक नदी के गोलाघाट पहुंची. जहां 108 महिलाओं ने कलश भरकर यज्ञ स्थल पहुंची. पंडित शशिधर झा के द्वारा कलश स्थापना के साथ ही सीताराम राधेश्याम, गौरी शंकर जय हनुमान के मंत्रोच्चार से आसपास का क्षेत्र भक्तिमय माहौल में बदल गया. यज्ञ को संपन्न कराने में सूचित मिश्र, विक्रम महतो, पूजन ठाकुर, रजनीश मिश्रा उर्फ डब्लू,अशोक सहनी, मनीष मिश्रा, कैलाश महतो, आयुष कुमार, घनश्याम मिश्र, नमन मिश्रा, हरिओम मिश्र, अजय मिश्रा आदि तन-मन से लगे रहे.