समस्तीपुर: हसनपुर प्रखंड के श्रीदेव होंडा परिसर में दुर्गा पूजा,दीपावली व छठ पर्व के अवसर पर खरीदारी करने वाले बाइक खरीददारों लिए लकी ड्रॉ का आयोजन किया गया. जिसका शुभारंभ थानाध्यक्ष निशा भारती ने किया. ड्रॉ के माध्यम से विजेता व उपविजेता का चयन हुआ. जिसमें सिंघिया प्रखंड के निमि गांव निवासी बेबी देवी प्रथम पुरस्कार पाने में सफल रही,जिन्हें पुरस्कार स्वरूप फ्रिज प्रदान किया गया. जबकि द्वितीय स्थान आने वाले में बड़गांव की साबो देवी रही,जिन्हें 32 इंच का एलइडी टीवी दिया गया. ड्रॉ सभी के बीच किया किया गया. थानाध्यक्ष निशा भारती ने बताया कि श्रीदेव होंडा में ग्राहकों की संतुष्टि देख उन्हें लगा कि व्यवसाय ही नहीं ग्राहकों से रिश्ते जोड़ने में सफल है. श्री देव होंडा के प्रोपराइटर मुकेश चौधरी ने बताया कि ग्राहकों की संतुष्टि हमारी पहली प्राथमिकता होती है. उन्होंने कहा पुरस्कार वितरण तो एक बहाना था, इसी बहाने लोगों से मिलना जुलना हो जाता है. क्योंकि लोग काफी व्यस्त होते हैं और पुरस्कार वितरण के बहाने एकजुट होकर एजेंसी के कर्मियों व व्यवस्था के बारे में बताया. उन्होंने बताया कि लकी ड्रॉ में शामिल होने वाले सभी खरीददारों को में किसी को निराश नहीं किया गया. प्रथम व द्वितीय पुरस्कार पाने वालों के बीच तो पुरस्कार वितरण किया ही गया,उसके अलावे जितने भी खरीदार उसमें शामिल हुए,उन्हें भी ब्लैंकेट,हॉट कैट, हॉट पॉट देकर पुरस्कृत किया गया. बता दें कि इस लकी ड्रॉ के हसनपुर में एजेंसी में बार होने पर ग्राहक भी काफी प्रसन्न दिखे. मौके पर थानाध्यक्ष निशा भारती,राजीव कुमार सिंह उर्फ पिंकू सिंह,संदीप पाटिल,अश्वनी कुमार,गौतम सिंह, आजाद इदरीसी,विजय चौधरी,दिनेश पासवान,जीत चौधरी,चंदन शर्मा,हरिओम सिंह, संजय चौधरी,राजेश चौधरी,विकास जायसवाल,कमल सिंह,चंदन राउत,दिवेश पंडित, अमरजीत कुमार,शंकर कुमार, कपिलेश्वर यादव,श्याम पासवान, मोहम्मद अली जान, रोहित कुमार, दीपक जयसवाल,अजय यादव, नागेंद्र कुमार नवीन,सोना प्रसाद दास आदि थे.