समस्तीपुर : मोहिनददीननगर के आरबीएस कॉलेज अंदौर में विश्व एड्स दिवस के अवसर पर विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिता आयोजित हुई. इस दौरान राष्ट्रीय सेवा योजना की ओर से मानव श्रृंखला कार्यक्रम, वाद विवाद प्रतियोगिता एवं पोस्टर प्रतियोगिता के सफल प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए प्रधानाचार्य डॉ. श्याम चंद्र गुप्त ने कहा कि एड्स एक लाइलाज बीमारी है. इससे सावधानी व बचाव ही सुरक्षा का सर्वोत्तम उपाय है. कार्यक्रम डॉ. शिवली रहमानी ने कहा कि स्वयंसेवकों को वैश्विक बीमारी से बचाव को लेकर आमजनों के बीच जागरूकता अभियान चलाने की आवश्यकता है. वाद विवाद प्रतियोगिता में खुशी कुमारी को प्रथम, उगन कुमार को दूसरा व रुपेश कुमार को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ. पोस्टर प्रतियोगिता में खुशी कुमारी को प्रथम, रुपेश कुमार को दूसरा व राकेश कुमार को तीसरा स्थान मिला. मौके पर डॉ. अशरफ अली, डॉ. सुनील कुमार , प्रो. ब्रजेश कुमार, प्रो. सज्जन कुमार, प्रो. बसंत कुमार, डॉ. शंभू कुमार, डॉ. रिंकू कुमारी, प्रो. स्वाती सुमन, अमरेंद्र कुमार, धर्मेंद्र कुमार, मुन्ना सिंह मौजूद थे.