वंदे भारत एक्सप्रेस को किया गया बरौनी होकर डाइवर्ट

समस्तीपुर : समस्तीपुर-रुसेराघाट रेलखंड के रुसेराघाट के पास सोमवार की देर रात तेल टैंकर का पहिया उतारने की घटना के बाद परिचालन पूरी तरह प्रभावित हो गया. मंगलवार की सुबह 8 बजे रेलवे ट्रैक को परिचालन के लिए फिट घोषित किया गया. वहीं दोपहर तक ट्रेन की स्थिति लेट रही. सुबह में जोगबनी-दानापुर वंदे भारत एक्सप्रेस को डायवर्ट करते हुए बरौनी के रास्ते समस्तीपुर जंक्शन लाया गया. जबकि जानकी एक्सप्रेस 4 घंटे देर से समस्तीपुर जंक्शन पहुंची. 3.30 की सहरसा सवारी ट्रेन 17.30 में जाने की घोषणा हो रही थी. इधर, घटना के बाद मंडल प्रशासन ने जांच के लिए टीम गठित कर दी गई है.

रुसेराघाट स्टेशन पर वैगन का चक्का उतरा

बताते चलें कि समस्तीपुर मंडल के अंतर्गत रुसेराघाट स्टेशन पर सोमवार की देर शाम एक ऑयल टैंक वैगन में हॉट एक्सेल की स्थिति पायी गई. सुरक्षा मानकों के अनुरूप तत्काल कार्रवाई करते हुए वैगन को रैक से डिटैच कर अलग कर दिया गया. डिटैचमेंट के उपरांत वैगन के चक्के एवं एक्सेल बदलने का कार्य किया जा रहा था. इसी दौरान वैगन अपनी पटरी पर हल्का सा टिल्ट हो गया. स्थिति को नियंत्रित करने एवं वैगन को सुरक्षित रूप से सीधा करने के लिए क्रेन की सहायता से कार्य किया गया. सोमवार की रात लगभग 1 बजे तक वैगन को पूर्णतः ठीक करने की कोशिश की गई. इस दौरान यात्री सुरक्षा एवं रेल परिचालन को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जा रही है. संबंधित विभागों द्वारा सतत निगरानी की गई.