बारात में डीजे बजाने को लेकर हुई मारपीट में एक युवक की मौत

समस्तीपुर: जिले के शाहपुर पटोरी थाना क्षेत्र के तारा धमौन गांव में मंगलवार की रात बारात में डीजे बजाने को ले हुई मारपीट में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, वही दर्जनों बाराती जख्मी हो गए। सभी का अनुमंडलीय अस्पताल में इलाज चल रहा है।  घटना से आक्रोशित लोगों ने पटोरी समस्तीपुर मुख्य मार्ग एवं पटोरी मोहीउद्दीन नगर पथ को चंदन चौक के समीप सड़क जाम कर विरोध जताया। करीब सात घण्टे के बाद डीएसपी रविशंकर प्रसाद के आश्वासन पर जाम समाप्त हुआ। बताया गया है कि बिशनपुर पहाड़पुर निवासी ओमप्रकाश राय के पुत्र की शादी तारा धमौन गांव निवासी संजय राय की पुत्री से होनी थी। बारात बिशनपुर पहाड़पुर से तारा धमौन गांव गई थी। डीजे पर गाना बजाने को लेकर बारात में आए लोगों एवं लड़की पक्ष के लोगों के बीच विवाद हुआ, जिसे मौजूद लोगों ने समझा बुझा कर शांत करा दिया। जब बारात वापस लौट रही थी,उसी दौरान दर्जनों की संख्या में तारा धमौन स्कूल के पास पूर्व से घात लगाए बदमाशों ने दर्जनों बारातीयों की लाठी, डण्डे,एवं छुरा से पिटाई कर दी, जिसमें घटनास्थल पर ही एक युवक की मौत हो गई। मृतक युवक की पहचान बिशनपुर पहाड़पुर निवासी गंगा विशुन राय के पुत्र शिव शंकर राय 30 के रूप में की गई है। इधर मौत से गुस्साए लोगों ने मृतक के शव के साथ पटोरी समस्तीपुर एवं पटोरी मोहीउद्दीन नगर मार्ग को चंदन चौक के पास जाम कर दिया एवं आगजनी की। वहीं इस मामले में पुलिस ने शादी में उपयोग किए गए वीडियो कैमरा के फुटेज के आधार पर दो युवकों को पूछताछ के लिए पकड़ा है। जाम की सूचना पर डीएसपी रविशंकर प्रसाद,बीडओ  शिव शंकर राय,सीओ विकास कुमार सिंह, थाना अध्यक्ष पीके मिश्रा पुलिस बल के साथ जाम स्थल पहुंचे और लोगों को समझाने बुझाने का प्रयास किया. आक्रोशित लोग एसपी के बुलाये जाने की मांग पर अड़े थे. डीएसपी के प्रयास के बाद करीब सात घण्टे बाद जाम समाप्त हुआ .

error: Content is protected !!