बारात निकलने से पहले प्रेमी के घर पहुंची प्रेमिका, धोखा देने का लगाया आरोप

समस्तीपुर: जिले के मोहनपुर ओपी के एक गांव में मंगलवार को जब एक लड़की ने युवक पर विवाह करके धोखा देने का आरोप लगाया, तो देखते ही देखते लोगों की भीड़ जमा हो गयी. मामला थाने तक पहुंच गया. लड़की ने जिस युवक विवाह करके धोखा देने का आरोप लगाया है, उसका किसी दूसरी लड़की से विवाह तय हो चुका था. बुधवार को बरात जाती, इससे पहले ही झंझट खड़ा हो गया. जिस लड़की से विवाह होना था उसके परिजनों ने भी विवाह करने से मना कर दिया. इस तरह विवाह की सारी तैयारियां धरी रह गयी. घटना डुमरी गांव की है. यहां का पिंटू कुमार पटना में रहकर गोलगप्पा बेचता था. वह बीते 26 नवम्बर को अपने गांव आया था. उसके विवाह की तैयारी चल रही थी. छह दिसम्बर को बरात जाने वाली थी. इसके पहले ही पांच दिसम्बर को एक युवती गांव में आकर उसके घर पर बैठ गयी. आरोप लगाया कि उसने बीते 5 नवम्बर को उसके साथ विवाह किया है. युवती ने पिंटू कुमार पर विवाह के बाद धोखा देने का आरोप लगाया. जब गांव में उसका किसी ने सहयोग नहीं किया तो वह मोहनपुर ओपी चली गयी. पिंटू कुमार ने युवती द्वारा लगाये गये आरोप को गलत बताया है. उसने बताया कि उस युवती से उसकी हाल में जान पहचान हुई थी. उसने अपने को गरीब बताते हुए आर्थिक मदद मांगी थी. पिंटू के अनुसार उसने उसकी आर्थिक मदद भी की थी. युवती भागलपुर जिले के साहवस्थान गांव की बतायी गयी है. पिंटू कुमार का विवाह 6 दिसम्बर को जिस लड़की से होना था, उसके परिजनों ने ओपी पहुंच कर विवाह करने से मना कर दिया है. समाचार लिखे जाने तक मामले का निष्पादन नहीं हो सका है.

error: Content is protected !!