समस्तीपुर : शिक्षा संवाद कार्यक्रम के तहत शहर के गोल्फ फील्ड रेलवे कॉलोनी उच्च माध्यमिक विद्यालय के परिसर में इसका आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्राचार्य शाह जफर इमाम ने की. वरीय शिक्षक बलवंत प्रसाद ने कार्यक्रम का संचालन किया. इसमे जिला शिक्षा पदाधिकारी मदन राय तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना कुमार सत्यम कार्यक्रम में शामिल हुए. डीईओ ने कहा कि बच्चों को प्रतिदिन विद्यालय भेजना प्रत्येक अभिभावक की नैतिक जिम्मेदारी बनती है. उन्होंने कहा कि कोचिंग और ट्यूशन विद्यालय के विकल्प नहीं हो सकते हैं. उन्होंने अभिभावकों से अपील की कि प्रतिदिन विद्यालय में अपने पाल्यों की उपस्थिति सुनिश्चित करें. प्रत्येक दिन विद्यालय आने के बाद ही छात्र-छात्राओं को सरकार से मिलने वाली विभिन्न योजनाओं का लाभ मिल सकता है. कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना कुमार सत्यम ने साइकिल, पोशाक, छात्रवृत्ति, नैपकिन, पोस्ट मैट्रिक एवं प्रोत्साहन योजना इत्यादि के बारे में विस्तार से जानकारी दी. उन्होंने कहा कि सरकार की ये योजनाएं विद्यार्थियों को बेहतर अध्ययन-अध्यापन के लिए अवसर प्रदान करती हैं जिनका लाभ अधिक से अधिक छात्र-छात्राओं को उठाना चाहिए. उन्होंने अभिभावकों से अपील की कि अपने पाल्यों को प्रतिदिन विद्यालय भेजने के प्रति गंभीर रहें. इससे पूर्व विद्यालय की छात्रा रीति कुमारी, अनु प्रिया, सोनाली कुमारी एवं जया भारती ने स्वागत गीत पेश किया. विद्यालय के शिक्षक अरविंद कुमार एवं संगीता कुमारी के साथ-साथ अभिभावकों में प्रीति कुमारी, डॉ रंजन झा, विजय लाल कर्ण, विष्णु कुमार, प्रीति कुमारी, रामजीवन बैठा एवं उमेश कुमार ठाकुर तथा छात्रा नगीना खातून ने भी अपने-अपने विचार साझा किये. शिक्षक नवल किशोर झा के धन्यवाद ज्ञापन के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ. मौके पर शिक्षक कपिल देव मिश्र, सीमा कुमारी, बाल्मीकि कुमार, पवन कुमार भगत, डॉ अब्दुल कादिर, प्रीति कुमारी, सीता कुमारी सिन्हा एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं के अलावा स्थानीय अभिभावक शामिल हुए. इधर, राज्य सरकार के निर्देश पर शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित शिक्षा संवाद कार्यक्रम का आयोजन शहर के आरएसबी इंटर स्कूल में किया गया. उद्घाटन उप विकास आयुक्त अखिलेश कुमार सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया. कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय की छात्राओं द्वारा राष्ट्रगान एवं स्वागत गीत से की गई. नेतृत्व विद्यालय के संगीत शिक्षक तरविंदर सिंह ने किया. उप विकास आयुक्त ने कहा कि राज्य सरकार शिक्षा विभाग के माध्यम से छात्र-छात्राओं के कल्याण हेतु विभिन्न प्रकार की योजनाएं चल रही हैं. हम सभी को इसकी जानकारी होनी चाहिए ताकि हम इन योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठा सकें. उन्होंने कहा कि शिक्षित समाज के निर्माण से ही देश उन्नति कर सकेगा एवं राज्य सरकार इस हेतु प्रतिबद्ध है. विषय प्रवेश कराते हुए डीपीओ एसएसए मानवेंद्र कुमार राय ने इस कार्यक्रम के उद्देश्य एवं छात्र-छात्राओं के लिए संचालित विभिन्न प्रकार की कल्याणकारी योजनाओं पर विस्तार से प्रकाश डाला. जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र की प्रबंधक संध्या कुमारी ने छात्र-छात्राओं को डीआरसीसी के माध्यम से उपलब्ध करायी जाने वाली विभिन्न प्रकार की सुविधाओं तथा उनके लिए आवश्यक प्रक्रिया के संबंध में लोगों को अवगत कराया. डीईओ मदन राय ने कहा की प्रारंभिक स्तर पर एक ओर जहां मिशन दक्ष संचालित है वहीं दूसरी ओर माध्यमिक स्तर के छात्र-छात्राओं के लिए विशेष कक्षाओं का संचालन भी विद्यालयों में किया जा रहा है. इन प्रयासों से हम बच्चों के लर्निंग गैप को कम कर सकेंगे. कार्यक्रम का संचालन उत्क्रमित मध्य विद्यालय लगुनियाँ सूर्यकंठ के प्रधानाध्यापक सौरभ कुमार ने जबकि धन्यवाद ज्ञापन विद्यालय के प्राचार्य सरफराज आलम ने किया. मौके पर निलय कुमार, ललित कुमार घोष आदि मौजूद थे.