समस्तीपुर : बीएड कॉलेजों में नामांकन के लिए आयोजित होने वाली बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2024 के लिए नौ अप्रैल से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये गये हैं. बीएड परीक्षा राज्य नोडल केंद्र ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के राज्य नोडल पदाधिकारी प्रो. अशोक कुमार मेहता ने बीएड में नामांकन के लिए सीइटी-बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2024 का शेड्यूल जारी कर दिया है. शैक्षिक सत्र 2024-26 में बीएड में नामांकन के लिए इस बार भी ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय को नोडल केंद्र बनाया गया है. विश्वविद्यालय प्रशासन लगातार दूसरी बार बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा की तैयारी में जुट गया है. पहली बार इस वर्ष बीएड में नामांकन के लिए पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन होगी. काउंसलिंग के लिए भी छात्रों को परेशानी नहीं उठानी पड़ेगी. उन्हें अंतिम रूप से नामांकन के लिए ही कॉलेज में जाने की जरूरत होगी. पिछले वर्ष के अनुसार ही इस वर्ष भी लगभग राज्य के सभी बीएड कॉलेजों के लिए आवेदन लिए जा सकते हैं. बता दें कि बीएड में नामांकन के लिए जारी ऑनलाइन तिथि के बाद छात्र-छात्राओं ने राहत की सांस ली है. साथ ही छात्र नामांकन के लिए काफी उत्साहित दिखे. नामांकन के लिए अभ्यर्थियों के ऑनलाइन आवेदन नौ अप्रैल से लिए जायेंगे. इसके लिए अभ्यर्थियों को आवेदन के समय ही पांच कॉलेजों की च्वॉइस भी भरनी होगी. उनकी मेधा के अनुसार कॉलेजों का आवंटन होगा. बता दें कि पहली बार सीइटी-बीएड में नामांकन के लिए सभी प्रक्रिया ऑनलाइन की गई है. सीइटी-बीएड राज्य नोडल पदाधिकारी ने कहा कि अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन करते समय पांच कॉलेजों का विकल्प भर सकते हैं. 4 मई तक (बिना विलंब शुल्क से साथ) लिए जाएंगे ऑनलाइन आवेदन. 05 मई से 11 मई तक (बिलंब शुल्क के साथ) लिए जाएंगे ऑनलाइन आवेदन. 5 मई से 11 मई तक ऑनलाइन फार्म और आवेदन शुल्क प्रक्रिया को कर सकते संशोधित. 21 मई को जारी होगा प्रवेश पत्र. 30 मई को आयोजित होगी बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा. 31 मई को जारी होगी उत्तर कुंजी और 5 जून को संयुक्त प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट प्रकाशित किया जायेगा. राज्यभर के 13 विश्वविद्यालयों के काॅलेजों में परीक्षाओं का आयोजन किया जायेगा. इसमें पटना विश्वविद्यालय, पटना, बीएनएमयू मधेपुरा, एलएनएमयू, दरभंगा, एमएमएच विवि पटना, मुंगेर विवि, मुंगेर, पाटलिपुत्र विवि, पटना, पूर्णिया विवि पूर्णिया, टीएमबी विवि भागलपुर, वीकेएसयू आरा, बीआरए बिहार विश्वविद्यालय मुजफ्फरपुर, आर्यभट्ट ज्ञान विश्वविद्यालय पटना, जेपी विश्वविद्यालय छपरा और मगध विश्वविद्यालय गया के महाविद्यालय शामिल हैं.