भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब के साथ एक महिला गिरफ्तार

समस्तीपुर : उत्पाद विभाग की टीम ने शनिवार रात कर्पूरीग्राम थाना क्षेत्र के राजखंड मोहल्ला में छापेमारी कर भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब के साथ एक महिला धंधेबाज को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार आरोपित की पहचान राजखंड वार्ड 14 निवासी अमित सिंह की पत्नी पिंकी कुमारी के रुप में हुई है. उसके पास से ग्रीन लेबल ब्रांड के 14 बोतल में साढे लीटर अंग्रेजी शराब बरामद हुआ. उत्पाद अधीक्षक शैलेन्द्र चौधरी ने बताया कि समकालिन अभियान के दौरान शनिवार रात गुप्त सूचना मिली कि राजखंड मोहल्ला में चोरी छिपे अंग्रेजी शराब का धंधा संचालित किया जा रहा है. उत्पाद विभाग की टीम द्वारा उक्त स्थल पर छापेमारी की गई. इस क्रम में वार्ड 14 से 14 बोतल अंग्रेजी शराब के साथ एक महिला को गिरफ्तार किया. उन्होंने बताया कि शराब के खिलाफ अभियान चलाकर सघन छापेमारी की जा रही है. शराब धंधेबाज के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. दूसरी ओर मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के रसलपुर पठान में रविवार की सुबह पुलिस ने अंग्रेजी शराब और अवैध हथियार के साथ एक शातिर को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार आरोपित की पहचान थानाक्षेत्र के रसलपुर पठान निवासी वैद्यनाथ सिंह के पुत्र ललन कुमार के रुप में हुई है. पकड़े गए आरोपित के पास से पुलिस काे दस बोतल अंग्रेजी शराब और एक देसी रिवाल्वर बरामद किया. थानाध्यक्ष पिंकी प्रसाद ने बताया कि उसके विरुद्ध मद्य निषेध अधिनियम के उल्लंघन व आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है.

error: Content is protected !!