भारी मात्रा में नकली हेयर ऑयल के साथ एक गिरफ्तार

समस्तीपुर: नगर थाना क्षेत्र के गुदरी बाजार स्थित एक गोदाम में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर शनिवार को भारी मात्रा में नकली हेयल ऑयल के साथ एक धंधेबाज को गिरफ्तार किया. आरोपित की पहचान गुदरी बाजार के स्व. रधुनाथ गुप्ता के पुत्र अशोक कुमार गुप्ता के रुप में हुई है. पुलिस ने गोदाम से बरामद नकली हेयल ऑयल को जब्त कर लिया है. नगर थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार ने बताया कि शनिवार सुबह एक प्रतिष्ठित हेयल ऑयल के कोलकत्ता रिजनल आफिस से कर्मियों ने उक्त कंपनी के नकली उत्पाद बाजार में बेचने की शिकायत किया. पुलिस टीम द्वारा सूचना के आधार पर गुदरी बाजार में एक दुकान गोदाम में छापेमारी की गई. जहां पुलिस को 27 छोटा कार्टन और छह बड़ा कार्टन में भारी मात्रा में नकली हेयल ऑयल बरामद हुआ. पुलिस हिरासत में गिरफ्तार आरोपित से पूछताछ की गई है. बाजार में नकली हेयल ऑयल की सप्लाई करने वाले और बेचने वाले दुकानदारों को चिन्हित कर कार्रवाई की जाएगी. पीड़ित कंपनी के कर्मियों के लिखित आवेदन पर गिरफ्तार आरोपित के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी. इधर, स्थानीय पुलिस की कार्रवाई के बाद बाजार में नकली हेयल ऑयल के भंडारण कर बेचने वाले दुकानदारों में हड़कंप मच गया है.

error: Content is protected !!