भारत 2027 तक दुनियां की तीसरी बड़ा आर्थिक शक्ति बनेगी : विधान पार्षद

समस्तीपुर: जिले के वारिसनगर प्रखंड के हांसा एवं सतमलपुर पंचायत भवन पर सोमवार को विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम आयोजित की गई. इसमें मोदी गारन्टी रथ का लोगों ने स्वागत किया. मुख्य अतिथि विधान पार्षद डॉ. तरुण कुमार ने कहा कि पिछले 10 वर्षों की मोदी सरकार में देश में गरीब को पहली बार सुरक्षा के साथ-साथ सम्मान भी मिला है. दशकों तक जिन्हें यही एहसास दिलाया गया था कि वे देश के विकास पर बोझ हैं वे गरीब आज देश के विकास को गति दे रहे हैं. नरेंद्र मोदी की गारंटी से भारत दुनियां की तीसरी आर्थिक महाशक्ति वाला देश बनेगा. गरीब कल्याण एवं देश का कल्याण ही मोदी सरकार की प्राथमिकता रही है. प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. राजभूषण निषाद ने कहा कि आयुष्मान कार्ड योजना के माध्यम से देश के 10 करोड़ परिवार को 5 लाख का स्वास्थ्य बीमा का लाभ प्रतिवर्ष मोदी सरकार द्वारा दिया जा रहा है. किसान मोर्चा के प्रदेश कोषाध्यक्ष प्रभात कुमार ठाकुर ने कहा कि डीबीटी, बिजली, पानी, टॉयलेट जैसी सुविधाएं गरीब एवं किसान तक पहुंचाने की योजना आदि ने जमीनी स्तर पर एक नयी क्रांति ला दी है. जिला महामंत्री कौशल पांडेय ने कहा कि मोदी सरकार में दिव्यांगों का सशक्तिकरण किया गया. मौके पर मंडल अध्यक्ष ठाकुर संग्राम सिंह, सुधीर शर्मा, विजय सिंह, मनोज कुमार पूर्वे, निलेश सिंह, सुभाष कुमार, संतोष दिनकर, निशु कुमार अमित, मुकेश भास्कर आदि मौजूद रहे.

error: Content is protected !!