, समस्तीपुर : वीमेंस कॉलेज में प्रधानाचार्या प्रो. सुनीता सिन्हा की अध्यक्षता में शिक्षकों और छात्राओं के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भारत को 2047 तक विकसित बनाने के आह्वान ध्यानपूर्वक सुना. प्रधानाचार्या प्रो. सुनीता सिन्हा ने कहा कि भारत को विकसित बनाने का सपना केवल प्रधानमंत्री का नहीं बल्कि हर एक भारतीय का होना चाहिए और इसके लिए हर एक को अपना योगदान देना चाहिए. अन्य वक्ताओं ने कहा कि भारत लोकतंत्र की जननी है. देश की विविधता ही हमारी सबसे बड़ी शक्ति है. हमें अपनी विविधता को सबसे बड़ी ताकत बनाते हुए देश को विकसित राष्ट्र बनाने के लिए जी-जान से जुटना होगा. आज जन कल्याण से जग कल्याण की राह पर चलने वाला भारत पहला राष्ट्र है. आज समूचा विश्व भारत की तरफ गर्व और अपेक्षा से देख रहा है. इस अवसर पर प्रधानाचार्या ने छात्राओं से “हमारा भारत विकसित भारत” का नारा लगवाया, जिसे कैम्पस गुंजयमान हो गया. मौके पर डॉ सोनी सलोनी, डॉ अरुण कुमार कर्ण, डॉ विजय कुमार गुप्ता, डॉ नीतिका सिंह, डॉ फरहत जबीन, डॉ नेहा कुमारी जायसवाल, डॉ सुरेश शाह, डॉ राजेश पांडेय, डॉ सोनल, डॉ स्नेहलता, डॉ रेखा कुमारी, डॉ स्वीटी दर्शन, डॉ सालेहीन अहमद, डॉ आभा, डॉ स्वाति, डॉ कविता, डॉ सुप्रिया, डॉ नीरज, डॉ संगीता सहित अधिक संख्या में छात्राएं उपस्थित थी.