भूमि विवाद में महिला को बदमाशों ने मारी गोली

समस्तीपुर : शहर के मालगोदाम चौक के समीप सोमवार सुबह हथियारबंद बदमाश ने ई रिक्सा पर सवार एक महिला को गोली मारकर जख्मी कर दिया. वारदात के बाद बदमाश बाइक से जितवारपुर की ओर भाग निकले. बाद में ई रिक्सा चालक के सहयोग से जख्मी हालत में महिला को इलाज के लिए सदर अस्पताल भर्ती कराया गया. जख्मी की पहचान वारिसनगर थाना क्षेत्र के नागरबस्ती वार्ड सात निवासी कौसिम की 40 वर्षीय पत्नी शमीना खातुन के रुप में हुई है. उसके बाएं हाथ में गाेली लगी है. सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत में डीएमसीएच रेफर कर दिया गया. इधर, सूचना पर दलबल के साथ पहुंचे नगर थानाध्यक्ष विक्रम आचार्य ने घटनास्थल का मुआयना किया. जख्मी महिला व उसके परिजनों से घटना के बारे में पूछताछ की. प्रथम दृष्टया मामला भूमि विवाद का बताया जा रहा है. वैसे पुलिस इसकी गहरायी से जांच में जुटी है. जल्द ही अपराधियों की पहचान कर ली जायेगी. बदमाशों को गिरफ्तार करने के साथ ही मामले के कारणों का खुलासा कर दिया जायेगा. इधर, सदर अस्पताल में जख्मी शमीना खातुन ने बताया कि रविवार शाम मुफस्सिल थाना के विशनपुर में उसकी बड़ी पुत्री समरिरा खातुन के चचेरे समधी का इंतकाल हो गया था. वह अपनी पुत्री रविना खातुन के साथ विशनपुर में समरिरा के ससुराल पहुंची. सोमवार सुबह रविना के साथ विशनपुर से घर लौट रही थी. सुबह दस बजे विशनपुर चौक पर छोटी पुत्री साथ ई रिक्सा वाहन पर सवार हुई. रास्ते में मालगोदाम चौक के समीप एक युवक ई रिक्सा में आकर बैठा. कमर से पिस्टल निकालकर उस पर फायरिंग कर दी. गोली उसके बाएं हाथ में लगी. इसके बाद वह युवक एक बाइक सवार युवक के साथ बैठकर जितवारपुर की ओर भाग निकला. जख्मी ने बताया कि जितवारपुर निजामत में उसके मौसेरे भाई इस्लाम के पुत्र हसनैन से पूर्व से 13 धूर जमीन का विवाद चल रहा है. थानाध्यक्ष विक्रम आचार्य ने बताया कि मामले की छानबीन जारी है. आवेदन मिलते ही अग्रेतर कार्रवाई की जायेगी.

error: Content is protected !!