समस्तीपुर: जिले के विभूतिपुर प्रखंड के दक्षिण पंचायत के खम्हार ठाकुरबाड़ी परिसर में सोमवार को किसान चौपाल करने पहुंचे एटीएम और एसी को किसानों ने बंधक बना लिया. चौपाल की खानापूरी करने का आरोप लगाते हुए कार्यक्रम नहीं करने दिया. इसकी सूचना मिलते ही कृषि विभाग की टीम ने काफी प्रयास कर लगभग 4 घंटे बाद बंधकों को किसानों से मुक्त कराया. किसानों ने दोनों कृषिकर्मियों को दिनभर बंधक बनाकर किसान सलाहकार व कृषि समन्वयक की प्रतिनियुक्त करने सहित अन्य मांगें कर रहे थे. बंधक बने कर्मी ने इसकी सूचना विभाग को दी. छुड़ाने के लिए कृषि विभाग के सभी कर्मी सलाहकार, कृषि समन्वयक समेत अन्य कर्मियों को काफी मशक्कत करना पड़ा. बाद में किसानों के मांग पत्र समन्वयक अजीत कुमार ठाकुर द्वारा स्वीकार कर वरीय पदाधिकारी को भेजने का आश्वासन दिया गया. साथ ही बीडीओ से फोन पर बात व जनप्रतिनिधियों के आश्वासन पर कर्मियों को बंधकमुक्त किया. जानकारी देते हुए किसान राजीव कुमार चौधरी उर्फ फुलटुन, रामपुनीत चौधरी, मिथिलेश चौधरी, सुमन चौधरी आदि ने बताया कि 2 वर्षों से उनके पंचायत में किसान सलाहकार नहीं हैं. कृषि समन्वयक अजीत कुमार ठाकुर नियमित रूप से पंचायत में नहीं आते हैं. किसान चौपाल कार्यक्रम पदाधिकारी की अनुपस्थिति, चौपाल की खानापूरी, किसान सलाहकार नहीं रहने से कृषि विभाग द्वारा योजनाओं की जानकारी नहीं मिलने समेत अन्य बात कह रहे थे. उन्होंने बताया कि इसके लिए कई बार पंचायत पदाधिकारी को जानकारी दी गयी लेकिन आश्वासन के सिवा कोई प्रगति नहीं देखी गयी. बाध्य होकर चौपाल करने आये कर्मियों को बंधक बनाया गया.