समस्तीपुर : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के गरुआरा चौर स्थित हनुमान मंदिर के समीप समस्तीपुर पूसा मुख्य मार्ग में बीते 22 फरवरी की रात बाइक चालक से पिस्टल की नोंक पर लूटपाट मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए स्थानीय पुलिस ने छापेमारी कर चार शातिर को गिरफ्तार किया. आरोपितों की पहचान कर्पूरीग्राम थाना क्षेत्र के बाजोपुर शंभूपट्टी निवासी मुन्नी लाल के पुत्र शिवम कुमार, मुफस्सिल थाना क्षेत्र के दुधपुरा जेल चौक निवासी बैजू पासवान के पुत्र धीरज कुमार, चंदेश्वर चौधरी के पुत्र मिथिलेश कुमार, सरायरंजन थाना क्षेत्र के खलुकी निवासी राजकुमार पासवान के पुत्र महेश कुमार के रुप में हुई है. गिरफ्तार आरोपितों के पास से पुलिस को बाइक चालक समेत विभिन्न घटनाओं में लूटे गए आठ मोबाइल और 46 हजार 700 रुपये नकद बरामद किया. सोमवार को मुफस्सिल थाना में प्रेस वार्ता कर मुख्यालय डीएसपी अमित कुमार और परिक्ष्यमान पुलिस उपाधीक्षक नितिश चंद्र धारिया ने मामले का पर्दाफाश किया. मुख्यालय डीएसपी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित एक संगठित गिरोह के सदस्य है. जो रात के अंधेरे में गरुआरा चौर स्थित हनुमान मंदिर के पास राह चलते लोगों को हथियार का भय दिखाकर लूटपाट करते थे. पहले भी कई लूटपाट की घटनाओं को अंजाम दे चुके थे. बीते 22 फरवरी को रात करीब 11 बजे बाइक सवार एक युवक को पिस्टल की नोंक पर 19 हजार रुपये और मोबाइल लूट लिया. पीड़ित द्वारा स्थानीय पुलिस से शिकायत की गई. पहले भी स्थानीय पुलिस को लगातार शिकायत मिल रही थी. मामला संज्ञान में आने के बाद पुलिस अधीक्षक के आदेश पर परिक्ष्यमान पुलिस उपाधीक्षक नितिश चंद्र धारिया के नेतृत्व में टीम गठित की गई. पुलिस काे तकनीकि अनुसंधान और मानवीय सूत्रों की मदद से आरोपितों का सुराग मिला. गिरफ्तार आरोपितों के पास से विभिन्न लूटपाट की घटनाओं में लूटे गए आठ मोबाइल और 46 हजार 7 सौ रुपये नकद और एक पे फोन का स्कैनर बरामद हुआ. पूछताछ में आरोपितों ने विभिन्न लूटपाट की घटनाओं में अपनी संलिप्तता स्वीकार किया. छापेमारी दल में दारोगा राहुल कुमार रजक, विशाल प्रताप सिंह, वत्स राहुल राजहंस, सिपाही अरविंद कुमार समेत सशस्त्र बल शामिल रहे.