समस्तीपुर: बोचहा बाहापार में मंगलवार को अचानक दस लोगों की पुनः तबीयत बिगड़ने के बाद सीएचसी में भर्ती कराया गया. जिसकी स्थिति चिकित्सकों ने संतोषजनक व नियंत्रण में बतायी है. इसे देखते हुए स्वास्थ्य विभाग की ओर से गांव में मेडिकल टीम क्रियाशील रही.स्वास्थ्य कर्मियों ने पीड़ितों के घर-घर जाकर स्वास्थ्य संबंधी जानकारियां हासिल की.वहीं प्राथमिक विद्यालय में कैंप लगाकर लोगों की जांच की गई और आवश्यक दवाइयां उपलब्ध करायी गयी. स्वास्थ्य विभाग की ओर ग्रामीणों को किसी भी अपवाह पर ध्यान नहीं देने की अपील की गई. स्वास्थ्य कर्मियों ने बताया कि पीड़ितों के शरीर में ग्राम नेगेटिव बैक्टीरिया की संख्या में वृद्धि होने से 72 घंटे तक समस्या बनी रहती है. आवश्यक दवाओं के समुचित सेवन के बाद स्थिति में सुधार होता है.इधर,विधायक राजेश कुमार सिंह ने विधानसभा का सत्र बीच में छोड़कर स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ गांव का दौरा किया.इस दौरान पीड़ित परिवारों से मिलकर हाल चाल जाना. वहीं प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ.साधना आनंद,स्वास्थ्य प्रबंधक फजले रब,स्वास्थ कर्मी अजय शर्मा,अनिल सिंह व ग्रामीणों के साथ बैठकर स्थिति की समीक्षा की.विधायक ने चिकित्सा पदाधिकारी को निर्देश दिया कि पीड़ितों हर हाल में आवश्यक स्वास्थ्य संबंधी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाय.किसी तरह परेशानी होने पर मुझे स्थिति के बारे में अवगत कराया जाय. इधर, स्वास्थ्य विभाग की ओर से बताया कि स्थिति धीरे- धीरे सामान्य हो रही है.इलाज की समुचित व्यवस्था पीड़ितों के लिए गांव में की गई है.अब खतरे की कोई बात नहीं है. इस मौके पर मंडल अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह, जदयू नेता धर्मेंद्र साह ,रवीश कुमार सिंह,पंसस चुल्हाई पासवान,सोनू सिंह,लालटून पासवान,सरोज पासवान,जीतन पासवान,नंदलाल पासवान,कुंदन पासवान मौजूद थे.