समस्तीपुर : ब्रह्म ज्ञान से ही विश्व में शांति संभव है. मानव को भौतिक सुख से दूर रहना आवश्यक है. उक्त बातें उतर प्रदेश के खलीलाबाद से आये संत स्वामी वैराज्ञानंद महाराज ने कही. नगर परिषद क्षेत्र के बहादुरपुर पटोरी गांव स्थित महादेव स्थान परिसर में मातृ प्रेरणा सत्संग संगठन की 26 वां वर्षगांठ के अवसर पर रविवार से आयोजित सात दिवसीय कार्यक्रम के प्रथम दिन संत वैराज्ञानंद ने कहा कि मानव को हमेशा अपने जीवन को सद्कर्म में लगाना चाहिए. उन्होंने राम कथा के प्रसंग को कहा. वृंदावन से आये सुरक्षा आचार्या ने धुर्व प्रह्लाद के प्रसंग पर अपनी प्रस्तुति दी. संगठन की संयोजिका रंजना मिश्रा के संयोजन एवं भोला भारतीय के संचालन में आयोजित उक्त कार्यक्रम में कथावाचक द्वय के कथा के बीच-बीच में प्रसिद्ध संगीतज्ञ अमरेश बिहारी एवं उनकी टीम ने अपनी भक्तिमय संगीत से कार्यक्रम को संगीतमय बना दिया. मौके पर प्रमोद मिश्रा, कौशल किशोर मिश्रा, माधुरी कुमारी, कुमारी नीलम सहित काफी संख्या में महिला-पुरुष मौजूद थे.