बूढ़ी गंडक रेलवे पुल के समीप डूबा युवक, बबाल, पुलिस पर रोड़ेबाजी

 समस्तीपुर : शहर के गंडक कालोनी रेलवे ब्रिज के समीप बूढ़ी गंडक नदी में एक स्थानीय युवक के डूब जाने के बाद मंगलवार को जमकर बबाल हुआ. लोग इसका जिम्मेवार स्थानीय पुलिस के सेक्टर जवानों को बता रहे थे. उनका कहना था कि पुलिस के खदेड़ने के कारण ही युवक नदी में कूद गया, जिससे उसकी मौत हो गई. नदी में डूबने वाले युवक की पहचान अमरनाथ उर्फ अप्पू श्रीवास्तव के रूप में की गयी है.एसडीआरएफ एवं स्थानीय गोताखोरों की मदद से शव मिलने के बाद परिजन एवं स्थानीय लोग उग्र हो गए. भीड़ पुलिस को मृत युवक का शव देने से इनकार कर रही थी. पुलिस ने जबर्दस्ती शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने का प्रयास किया तो भीड़ में शामिल कुछ उपद्रवियों ने पुलिस वाहन पर रोड़े व ईंट पत्थर चलाये. लाठी डंडे से भी हमला किया. इस घटना में 112 एवं नगर थाना के वाहनों के शीशे क्षतिग्रस्त हो गए. कुछ पुलिसकर्मियों को हल्की चोटें भी आयी. लेकिन पुलिस अधिकारियों ने पुलिसकर्मियों के चोटिल होने से इनकार किया है. बाद में भीड़ को तितरबितर करने के लिए पुलिसकर्मियों को लाठी भी भांजनी पड़ी इसके बाद स्थिति पर काबू पाया गया.
घटना को लेकर बताया जाता है कि उक्त नदी घाट पर अप्पू नामक यह युवक नहा रहा था. नहाने के दौरान वह गहरे पानी में चला गया. उसे डूबता देख पास ही खड़ी एक महिला अपनी साड़ी खोलकर डूब रहे युवक की तरफ फेंका, ताकि वह साड़ी पकड़ बाहर निकल जाए. संयोग से इसी क्रम में नगर थाना के चार सेक्टर जवान संदिग्धों की तलाश में वहां पहुंचे. पुलिसकर्मियों की नजर डूब रहे युवक पर पड़ी तो वे उसे बचाने के लिए दौड़े, लेकिन पुलिस के पहुंचने से पहले ही वह डूब चुका था. बताया जाता है कि पुलिस को दौड़ता देख कुछ स्थानीय लोग जुट गए. उन्हें लगा कि पुलिस के खदेड़ने के कारण युवक नदी में कूदकर डूब गया. इसके बाद सभी सेक्टर जवानों को भीड़ ने घेरकर पकड़ लिया और हंगामा शुरू कर दिया. इसकी सूचना सेक्टर जवानों ने थाना पर दी. बाद में सूचना पर पहुंचे पुलिस कर्मियों ने सेक्टर जवानों को भीड़ से मुक्त कराया. थानाध्यक्ष विक्रम आचार्य ने बताया कि नहाने के दौरान एक युवक नदी में डूब गया था. सेक्टर जवानों ने उसे डूबता देख बचाने का प्रयास किया था, लेकिन कुछ लोगों ने खदेड़ने का आरोप लगा कर हंगामा कर दिया. भीड़ ने पुलिस वाहन पर रोड़ेबाजी की है, जिसमें वाहन क्षतिग्रस्त हो गए हैं. स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है. घटना की छानबीन की जा रही है.

error: Content is protected !!