समस्तीपुर : रॉयल एनफील्ड प्रेमियों और स्थानीय युवाओं के उत्साह को नई पहचान देते हुए रामजी रॉयल एनफील्ड ने ताजपुर प्ले ग्राउंड में आयोजित बुलेट कप 2026 प्रतियोगिता का प्रायोजन किया. यह आयोजन ग्राहकों और राइडर्स से जुड़े विश्वास को और मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है. इस अवसर पर उपस्थित वैभव सूर्यवंशी के पिता संजीव सूर्यवंशी ने रामजी रॉयल एनफील्ड की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे प्रतिष्ठानों का सहयोग स्थानीय युवाओं को आगे बढ़ने की प्रेरणा देता है. उन्होंने कहा कि रामजी रॉयल एनफील्ड द्वारा किया गया यह प्रयास खिलाड़ियों और ग्राहकों दोनों के लिए भरोसे और सम्मान का प्रतीक है.रामजी रॉयल एनफील्ड अपने ग्राहकों की सुविधा व संतुष्टि को प्राथमिकता देते हुए नई रॉयल एनफील्ड बाइक्स की बिक्री, विश्वसनीय सर्विस, जेन्युइन स्पेयर पार्ट्स और बेहतर आफ्टर-सेल्स सपोर्ट उपलब्ध करा रहा है. ताकि हर ग्राहक को बेहतरीन राइडिंग अनुभव मिल सके.
बुलेट कप 2026 को मिला रामजी रॉयल एनफील्ड का सहयोग
