समस्तीपुर : वैनी थाना क्षेत्र स्थित एल्मुनियम फैक्ट्री का बॉयलर ब्लास्ट मामले में मृतकों की संख्या दो से बढ़कर चार हो गई है. घटना के तत्काल बाद इलाज में भेजे गये गंभीर रूप से चार घायल कर्मियों में से दो ने बुधवार की देर रात डीएमसीएच में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. वहीं दो घायल कर्मियों में से एक की हालात अब भी नाजुक बनी हुई है. हालांकि एक कर्मी खतरे से बाहर बताया गया है. बुधवार देर रात डीएमसीएच में इलाज के दौरान दम तोड़ने वाले फैक्ट्री से जुड़े कर्मियों में वैशाली जिले के किशनपुर गांव निवासी इंद्रदेव राय के 40 वर्षीय पुत्र जतिन ललित कुमार एवं दरभंगा जिले के सदर थाना क्षेत्र स्थित कबीरचक मथुरापुर गांव निवासी जगदीश साह के 40 वर्षीय पुत्र ज्योति साह शामिल हैं. इसके अलावा घायल दो अन्य कर्मियों में से एक बंगाल के हुगली जिला स्थित चंडीतारा थाना क्षेत्र के उकोरदा गांव निवासी बिंदा भगत के पुत्र राजबल्लव भगत जहां खतरे से बाहर बताया गया है. वहीं पूसा के दिगंबरा गांव निवासी दीप नारायण सिंह के पुत्र पवन कुमार सिंह फिलहाल सदर अस्पताल समस्तीपुर में इलाजरत हैं1 बता दें कि बुधवार दिन के करीब डेढ़ बजे वैनी थाना क्षेत्र स्थित अल्युमिनियम फैक्ट्री के बॉयलर में जबरदस्त धमाका हो गया था. इस घटना में दो कर्मियों की जहां मौके पर ही मौत हो गई थी वहीं चार कर्मी गंभीर रूप से जख्मी हो गये थे. घायल चार कर्मियों को घटना स्थल से आननफानन में सदर अस्पताल समस्तीपुर भेजा गया था. जहां चार में से दो कर्मी की स्थिति को गंभीर देख चिकित्सकों ने उन्हें डीएमसीएच रेफर कर दिया. बुधवार देर रात डीएमसीएच में इलाज के दौरान दोनों कर्मियों ने दम तोड़ दिया. फिलहाल एक कर्मी खतरे से बाहर है. वहीं एक कर्मी पवन अब भी सदर अस्पताल में जिंदगी और मौत से जूझ रहा है. वैनी थानाध्यक्ष आनंद शंकर गौरव ने बताया कि मृतकर्मियों की पहचान की पुष्टि हो गयी है. बताया कि एफएसएल की टीम घटनास्थल पर पहुंच कर जांच करेगी. जिस कारण से प्लांट में बाहरी लोगों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है. उन्होंने बताया अंचलाधिकारी के आवेदन के आलोक में फैक्ट्री के मालिक और मैनेजर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है.
बॉयलर ब्लास्ट में दो और मजदूरों की मौत
