समस्तीपुर : गत बुधवार की रात महादेव मठ पेट्रोल पंप के निकट पैदल जा रहे 55 वर्षीय एक व्यक्ति को तेज रफ्तार अज्ञात स्विफ्ट डिजायर कार ने जोरदार टक्कर मार दिया. इससे वह सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से जख्मी हो गया. जब तक लोग वहां पर जुटे, तब तक कार के साथ चालक भाग निकला. आनन- फानन में लोगों ने घायल को शहर के निजी क्लीनिक में भर्ती कराया. जहां गंभीर स्थिति को देख डॉक्टर ने डीएमसीएच रेफर कर दिया. परिजनों ने उन्हें बेहतर इलाज के लिए डीएमसीएच में भर्ती कराया. परंतु इलाज के क्रम में वे दम तोड़ दिये. मृतक की पहचान महादेव मठ मोहल्ला में रह रहे जागो चौधरी के पुत्र महेंद्र महतो उर्फ मंगल के रूप में की गई है. मृतक काफी गरीब व्यक्ति था. वह स्थानीय दुकानदारों को खाना बनाकर पहुंचना था. उनके पुत्र विकास कुमार, अमित कुमार एवं सचिन कुमार पिता के मौत से हतप्रभ थे. वहीं पत्नी रुक्मणि देवी का रो-रोकर बुरा हाल था. मृतक का पोस्टमार्टम के बाद शव घर पहुंचते ही कोहराम मच गया. आक्रोशित लोगों ने मृतक के शव को महादेव मठ के निकट ही सड़क पर रखकर एवं टायर जलाकर सड़क जाम कर दिया. लोग मृतक के आश्रितों को उचित मुआवजा देने एवं वाहनों के तेज रफ्तार पर रोक लगाने की मांग कर रहे थे. पुलिस प्रशासन लोगों को समझाने का प्रयास कर रही थी.