चंदन मिश्रा अभाविप के नगर अध्यक्ष बने

समस्तीपुर : अभाविप समस्तीपुर नगर इकाई का पुनर्गठन किया गया. पुरानी कार्यकारिणी को भंग करते हुए नई कार्यकारिणी की घोषणा की गई. इस दौरान नगर मंत्री शुभम कुमार ने एक वर्षों के कार्यों का प्रतिवेदन दिया. वहीं विभाग संयोजक अनुपम कुमार झा ने कहा कि परिषद व्यक्ति निर्माण के माध्यम से राष्ट्र पुनर्निर्माण के लक्ष्य की ओर अग्रसर है. विद्यार्थी परिषद का उद्देश्य छात्रों के अंदर राष्ट्र प्रेम का भाव जगाना है. साथ ही साथ आज विद्यार्थी परिषद ने छात्र शक्ति को राष्ट्र शक्ति के रूप में समाज में स्थापित किया है. मौके पर केशव माधव, निक्कू आर्या, रंजीत यादव , अजय प्रताप, रजनीश कुमार,अनुराग आनंद, सुमित कुमार आदि उपस्थित थे. प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सिंटू पांडे ने नई कार्यकारिणी की घोषणा करते हुए बताया कि नगर अध्यक्ष की जिम्मेदारी चंदन मिश्रा व उपाध्यक्ष पद डॉ. मधुलिका मिश्रा व डॉ. निकेंद्र कुमार को बनाया गया है. इसी तरह नगर मंत्री शुभम कुमार, नगर सह मंत्री सुधांशु कुमार, विक्की चौधरी,विनीत कुमार,अंजली कुमारी, नगर कार्यालय मंत्री अमन प्रजापति, नगर मीडिया प्रमुख की जिम्मेदारी प्रिंस झा को मिली है. नगर सोशल मीडिया प्रमुख अमृत झा, एसएफडी संयोजक वैभव कुमार, एसएफएस संयोजक सुशांत यादव, कला मंच संयोजक काजल कुमारी, खेलो भारत संयोजक अंशु कुमार, छात्रावास प्रमुख अनुराग कुमार, लॉज संपर्क प्रमुख अंशु चौधरी, स्वाध्याय मंडल प्रमुख रोशन आनंद, कल्याण छात्रावास प्रमुख प्रिंस चौधरी, प्रतियोगी छात्र कार्य प्रमुख प्रणव कश्यप, स्कूली छात्र कार्य प्रमुख अनुकूल पाठक, विधि छात्र कार्य प्रमुख अभिषेक कोहली, निजी संस्थान कार्य प्रमुख आलोक यादव व नगर कार्यकारिणी सदस्य के रूप में सोनू झा,सुमित सिंह,नेहा कुमारी,आयुष पाठक,राजू कुमार को नामित किया गया है.

error: Content is protected !!