समस्तीपुर: उजियारपुर थाना क्षेत्र के रामचंद्रपुर अंधैल पंचायत के चंदौली चौक स्थित ज्वेलरी दुकान में सेंध लगाकर चोरों ने दुकान में रखी तिजोरी को तोड़ सोने व चांदी के लाखों रुपये के जेवरात चोरी कर फरार हो गये. घटना शनिवार देर रात की बतायी जाती है. पीड़ित दुकानदार ने रविवार को पुलिस को घटना की सूचना दी. पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन की. पीड़ित दुकानदार बेगूसराय जिला के मंसूरचक निवासी गोपाल कुमार सोनी ने थाने में आवेदन देते हुए अज्ञात चोर को आरोपित किया है. दुकानदार ने चोरी गये जेवरों की कीमत 12 लाख रुपये बतायी है. वहीं तिजोरी से ढ़ाई लाख नकदी भी चोरी होने बतायी कही है. कहा है कि प्रतिदिन की भांति वे शनिवार की शाम करीब साढ़े सात बजे अपनी दुकान बंद कर महिसारी महावीर चौक स्थित अपने किराये के मकान में सोने के लिए चले गये थे. रविवार की सुबह आठ बजे जब दुकान खोलने आये तो देखा कि दुकान के पीछे की दीवार में सेंध लगा था. तिजोरी का लॉक टूटा था. अंदर सामान बिखरे पड़े थे. जब दुकान की तिजोरी की पड़ताल की तो उसमें रखे नये सोने-चांदी के जेवर व ग्राहक द्वारा बंधक पर रखे गये जेवर के अलावा ढ़ाई लाख नकदी गायब थे. दुकानदार ने आसपास के लोगों के अलावा उजियारपुर पुलिस को घटना की जानकारी दी. थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर अज्ञात चोर के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. उधर, मुखिया रामसागर महतो ने चोरी की घटना पर खेद व्यक्त किया है. उन्होंने पुलिस प्रशासन से कड़ी कार्रवाई की मांग की है।