समस्तीपुर: जिले के उजियारपुर थाना क्षेत्र के चांदचौर मध्य पंचायत के चांदचौर डीह चौक के समीप रामबाबू चौधरी के घर से लाखों रुपए मूल्य के जेवरात चोरी कर फरार हो गये. घटना सोमवार की रात की बताई गई है. स्थानीय लोगों के अनुसार चोर दीवार फांदकर घर में प्रवेश कर घटना को अंजाम दिया. घटना की जानकारी गृहस्वामी को मंगलवार की सुबह नींद खुलने के बाद घर में बिखरे सामानों को देखकर हुआ. चोर बरामदे में लगी एक होंडा साइन बाइक भी ले गये. जिसे पुलिस ने बसढ़िया गांव के समीप से बरामद कर लिया है. पीड़ित परिवार के अनुसार चोर लाखों रुपये के सोने और चांदी के जेवर पेटी से निकाल कर ले गये. मंगलवार को चोरी की सूचना मिलते ही ग्रामीणों का गुस्सा भड़क गया. वे चांदचौर डीह चौक पर एनएच 28 को जाम कर पुलिस के प्रति नाराजगी व्यक्त करने लगे. स्थानीय लोगों ने बताया कि एक माह पूर्व इसी जगह पर पिंटू चौधरी के घर में चोरी हुई थी परंतु इसकी जानकारी देने के बाद भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. जिससे दोबारा इसी टोले में चोरी की घटना हो गई. सड़क जाम की सूचना पर पहुंची पुलिस के समझाने पर भी लोग जाम हटाने को राजी नहीं हुए. लोग एसडीपीओ को बुलाकर वार्ता करने पर अड़े थे. बाद में जिला पार्षद पति सुनील चौधरी आदि समाजसेवियों की पहल पर डीएसपी नजीब अनवर ने प्रमुख लोगों के साथ पीड़ित को वार्ता हेतु दलसिंहसराय बुलाया. इस पर लोगों ने सड़क जाम समाप्त कर लिया. प्रभारी थानाध्यक्ष राजीव लाल पंंडित ने बताया कि चोरी की गई बाइक बसढ़िया गांव से बरामद कर लिया गया है. पीड़ित द्वारा घटना का आवेदन नहीं दिया गया है. आवेदन मिलने पर प्राथमिकी दर्ज की जायेगी.