चापर दियारे में ध्वस्त की गयी दर्जनभर देसी शराब की भट्ठियां

मोहिउद्दीननगर : थाने क्षेत्र के चापर दियारे में अवैध शराब निर्माण के खिलाफ एएलटीएफ व स्थानीय पुलिस ने संयुक्त रूप से सर्च अभियान चलाया. इस दौरान दर्जन भर से अधिक देसी शराब बनाने वाली भट्ठियों को ध्वस्त किया गया. इसके साथ करीब 10000 लीटर कच्चा जावा और शराब बनाने वाले उपकरणों को नष्ट किया गया. पुलिस की भनक लगते ही इस अवैध धंधे से जुड़े कारोबारी भागने में सफल रहे. अभियान का नेतृत्व थानाध्यक्ष सचिन कुमार ने किया. थानाध्यक्ष ने शुक्रवार को बताया कि चापर दियारे में चोरी छुपे अवैध देसी शराब निर्माण की सूचना मिली थी. इसे लेकर पुलिस बलों की सहायता से दियारे के दुर्गम इलाकों में सघन छापेमारी की गई है. इस दौरान दर्जन भर से अधिक शराब बनाने वाली भट्ठियों को ध्वस्त किया गया. इस धंधे में शामिल लोगों का पता लगाने में पुलिस जुट गई है. उनके विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जायेगी. अभियान से शराब के अवैध धंधे में जुटे कारोबारियों के बीच हड़कंप मच गया है. इधर, स्थानीय लोगों का बताना है कि दियारे का दुर्गम क्षेत्र होने के कारण देशी शराब निर्माण से जुड़े लोगों के लिए एक सुरक्षित इलाका माना जाता है. कई बार पुलिस ने इस इलाके में अभियान चलकर देसी शराब की भट्ठियों को ध्वस्त किया है. बावजूद कुछ दिनों तक शांत रहने के बाद देशी शरीर निर्माण से जुड़े कारोबारी फिर से इस धंधे में जुट जाते हैं. दियारे की भौगोलिक स्थिति भी इन्हें मदद करती है. यदि इस पर आधुनिक तकनीक से सतत निगरानी व सूचना तंत्र को प्रभावशाली बनाकर पुलिस सख्त कार्रवाई शराब कारोबारियों पर करती है तो इस अवैध धंधे से जुड़े शराब कारोबारियों की कमर व मंसूबे टूट जायेंगे. पुलिस की सक्रियता और कार्रवाई से स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली है. सर्च अभियान में एएलटीएफ प्रभारी अफरोज आलम, एसआई राम कुमार, दिनेश सिंह, कुंदन कुमार व पुलिस बल के जवान शामिल थे.