छठ के दौरान अलग अलग हादसों में डूबने से पांच की मौत

समस्तीपुर: जिले में छठ पर्व के दौरान हुये अलग अलग हादसों में डूबने से दो बच्चों समेत पांच लोगों की मौत हो गयी, इसमें सरायरंजन थाना क्षेत्र के रायपुर बुजुर्ग पंचायत अंतर्गत वरुणा रसलपुर स्थित नून नदी में छठ घाट के निर्माण के दौरान गुरुवार की दोपहर डूबने से दो बच्चों की मौत हो गई. मृतकों में गांव के ही अमरजीत राय के पुत्र विशाल कुमार (11) एवं विजय कुमार राय के पुत्र निशांत कुमार (14) शामिल हैं. वही वारिसनगर थाना क्षेत्र के बसंतपुर रमणी पंचायत अंतर्गत रमणी गांव में अपनी बहन के ससुराल छठ पर्व मनाने आये युवक की मौत पर्व के दौरान पोखर में डूबने से हो गई. मृतक की पहचान कल्याणपुर थाना क्षेत्र के कोयलाकुंड गांववासी बैजनाथ राय के पुत्र कृष्ण कुमार (27) के रूप में की गई है. घटना के सम्बंध में बताया जाता है कि कृष्ण कुमार रमणी गांव स्थित अपने बहनोई राजू राय के यहां छठ पर्व मनाने आया हुआ था. इधर, रोसड़ा थाना क्षेत्र के भीरहा पश्चिम वार्ड नंबर 3 स्थित गोलाघाट पोखर में भैंस को नहलाने गये 65 वर्षीय हरिपुर निवासी स्व. घूरन पासवान के पुत्र पीतांबर पासवान की डूब जाने से मौत हो गई. दूसरी ओर सिंघिया थाना क्षेत्र के बेला गांव में घाट सजाने गये युवक की स्नान करने के क्रम में मौत हो गई. जानकारी के अनुसार बेला गांव के गोविंद पंडित के 12 वर्षीय पुत्र बादल पंडित गुरुवार को घाट सजाने के लिए जीवछ नदी के तट पर गया था. घाट सजाकर स्नान करने के क्रम में गहरी खाई में पैर फिसल जाने से उसकी मौत हो गई. पुलिस ने मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पांस्टमार्टम के लिये समस्तीपुर भेज दिया है

error: Content is protected !!