चीनी मिल के पदाधिकारी ने लिया गन्ना रोपाई का जायजा

समस्तीपुर : चीनी मिल प्रक्षेत्र में चल रहे गन्ना रोपाई कार्य का जायजा चीनी मिल के पदाधिकारी व कर्मियों ने लिया. रोपाई कार्य के दौरान किसानों को कम पूंजी में अधिक आमदनी के लिए खेती करने संबंधित जरूरी टिप्स दिये गये. जानकारी देते हुए उप महाप्रबंधक गन्ना सुग्रीव पाठक ने बताया कि बसंतकालीन गन्ना रोपाई के लिये अठारह हजार एकड़ का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. जिसमें अब तक एक हजार एकड़ का इंडेंट आ चुका है. श्री पाठक ने बताया कि प्रतिदिन चीनी मिल के पदाधिकारी गेट एरिया के अलावा वाह्य क्रय केंद्र का भ्रमण कर किसानों से गन्ना सूखने से होने वाले नुकसान से बचाव के लिए साफ, ताजा एवं जड़ पत्ती अगोलारहित गन्ना ही चीनी मिल को आपूर्ति करने की अपील की जा रही है. कैलेंडर के अनुरूप चालान मिलने के उपरांत ही गन्ने की छिलाई करने की अपील किसानों से की. बसंतकालीन रोपाई को लेकर कर्मियों को आवश्यक निर्देश दिये. साथ ही सर्किलवार लक्ष्य आवंटित लक्ष्य को हासिल करने का निर्देश दिया. उन्होंने किसानों को गन्ना रोपाई अंतरवर्ती तरीके से खेती करने का सुझाव दिया. ताकि किसानों को एक ही लागत में दोहरा मुनाफा हो सके. चीनी मिलकर्मी किसानों से गन्ना उत्तम प्रभेद सीओ 15023, सीओ 0118 लगाने की अपील कर रहे हैं. मौके पर गन्ना उपाध्यक्ष डॉ रामवीर सिंह, पुनीत चौहान, संदीप पाटिल आदि मौजूद थे.

error: Content is protected !!