समस्तीपुर : व्यवहार न्यायालय समस्तीपुर के कोर्ट का गेट संख्या तीन बंद होने पर अधिवक्ताओं ने जमकर हंगामा किया. तकरीबन आधे घंटे तक बस स्टेशन पर जाने वाली सड़क जाम रहा. अधिवक्ता अपने वाहन को गेट नंबर तीन से कोर्ट परिसर में प्रवेश कराते हैं, शुक्रवार को 11 बजे ही इस गेट को बंद दिया गया था. इससे अधिवक्ताओं को गाड़ी के साथ अंदर प्रवेश नहीं मिल पाया. इसके विरोध में अधिवक्ता गेट के बाहर हंगामा करना शुरू कर दिये. वहां तैनात पुलिस कर्मियों का कहना था कि ऊपर के आदेश के कारण गेट बंद किया गया है. देखते ही देखते ही गेट के पास अधिवक्ताओं की भीड़ जुट गयी. गेट नहीं खुलते देख अधिवक्ताओं ने नारेबाजी शुरू कर दी. इससे सड़क पर आवाजाही भी बाधित हो गयी. बाद में जानकारी मिलने पर जिला एवं सत्र न्यायाधीश मनोज कुमार गेट के पहुंचे. उसके बाद गेट खुला है. उन्होंने कहा कि उनके द्वारा गेट बंद का कोई आदेश नहीं दिया. उनके पहुंचने के बाद अधिवक्ता शांत हुये.