सीएसपी लूट व हत्या कांड में हथियार के साथ दो गिरफ्तार

समस्तीपुर: कल्याणपुर स्थानीय थाना परिसर में गुरुवार को प्रेसवार्ता करते हुए एएसपी संजय कुमार पांडेय ने दो दिन पूर्व सीएसपी संचालक से लूट व एक युवक की हत्या मामले का उद्भेदन करने का दावा किया. उन्होंने बताया कि दो अपराधियों के साथ-साथ उसके पास से एक देसी लोडेड कट्टा व एक गोली भी बरामद की गयी है. जो बैग सीएसपी संचालक से लूटी गई थी उसे भी बरामद कर लेने की बात कही है. बताया कि मंगलवार की देर शाम कल्याणपुर थाना क्षेत्र के मुक्तापुर मोइन के समीप सीएसपी संचालक सह किराना दुकानदार विकास झा से लूटपाट करने के क्रम में अपराधियों ने गोली चलायी थी. जिसमें विकास झा के साथ मुक्तापुर गांव के हरेंद्र राय के पुत्र दीपक कुमार को भी गोली लग गई थी. जिसकी इलाज के दौरान पीएमसीएच में मौत हो गई. इस मामले में कल्याणपुर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एएसपी संजय कुमार पांडेय के नेतृत्व में छापेमारी कर हत्या में प्रयुक्त पिस्टल के साथ-साथ लूट गये सामान बरामद कर लिये. दोनों अपराधियों को भी गिरफ्तार कर लिया. एएसपी श्री पांडेय ने बताया कि पकड़े गये दोनों अपराधियों की पहचान मुक्तापुर गांव निवासी सुरेंद्र राय के पुत्र कुंदन कुमार व रमेश प्रसाद के पुत्र नीतीक कुमार के रूप में हुई है. एएसपी का बताना है कि पूछताछ के क्रम में दोनों ने घटना में संलिप्तता स्वीकार की है. जब लूटपाट की घटना हो रही थी तो कुंदन कुमार द्वारा गोली चलायी गयी थी. गोली विकास कुमार के सीने के पास से होकर गुजर कर दीपक को लग गई थी. दोनों युवकों ने दीपक को अपना शागिर्द्र बताते हुए इस घटना में संलिप्त की बात स्वीकारी है. वहीं नीतिक कुमार के घर से लूट गये बैग को भी बरामद कर लिया गया है. मामले में एक दिन पूर्व ही सीएसपी संचालक बासुदेवपुर गांव निवासी विकास झा द्वारा तीन अज्ञात लोगों के विरुद्ध आवेदन दिया था. जिसमें तीन अज्ञात से लूटपाट की बात बतायी गयी थी. वहीं छापेमारी दल में प्रशिक्षु डीएसपी सह थानाध्यक्ष नीतिश चंद्र धारिया, थानाध्यक्ष मथुरापुर मुकेश कुमार, पुअनि संतोष कुमार, सिपाही ओम नारायण सिंह यादव व रामजन्म कुमार ने भी सहयोग किया.

error: Content is protected !!