समस्तीपुर : समस्तीपुर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस की विशेष एसआइटी ने अंतरराज्यीय लुटेरा गिरोह का खुलासा किया है. जिस गिरोह ने समस्तीपुर के मोहिउद्दीननगर, पटना के अथमल गोला एवं खुसरूपुर थाना, नालंदा जिला के बिहार थाना, बेगूसराय जिला के मंसूरचक एवं सिंघौल ओपी एवं दरभंगा जिला के बहेड़ी में कई बड़ी डकैती की घटना को अंजाम देकर पुलिस को परेशान कर रखा था. समस्तीपुर पुलिस ने इस गिरोह के सरगना सहित पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से तीन देसी पिस्तौल, 5 गोली, चाकू, डकैती में प्रयुक्त औजार, घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल, 2 किलो गांजा, लूटे गये गहने जेवरात एवं 1.62 लाख रुपये भी बरामद किये गये हैं. सोमवार को प्रेसवार्ता में एसपी विनय तिवारी ने इसकी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि इस गिरोह का मुख्य सरगना सुबोध कुमार समस्तीपुर जिले के विद्यापतिनगर थाना क्षेत्र का रहने वाला है. जिसके साथ इसी थाना क्षेत्र के राजन कुमार, गुंजन कुमार, प्रिंस कुमार एवं दलसिंहसराय का आशुतोष कुमार उर्फ मौर्या को गिरफ्तार किया गया है. सुबोध ने अपने एक दर्जन से अधिक शागिर्दों के साथ मिलकर 11 दिसम्बर की रात मोहिउद्दीननगर थाना क्षेत्र के महमद्दीपुर गांव में किराना एवं हार्डवेयर कारोबारी के घर भीषण डकैती कांड को अंजाम दिया था. अपराधियों ने गृहस्वामी राम कुमार चौधरी एवं उनके परिवार वालों को हथियार के बल पर बंधक बनाकर लूटपाट की थी. घर में रखे लाखों के जेवरात एवं नगद रुपये लूट ले गये थे. एसपी ने बताया कि घटना के बाद उन्होंने पटोरी डीएसपी रविशंकर प्रसाद के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया था.
एसपी ने बताया कि उनकी टीम ने समीपवर्ती जिला पटना, दरभंगा, बेगूसराय, वैशाली की पुलिस टीम से भी लगातार संपर्क में थी. इसी बीच जानकारी मिली कि मोहिउद्दीननगर थाना क्षेत्र में हुई डकैती की घटना से पूर्व पटना एवं नालंदा जिला में भी उसी तर्ज पर डकैती की घटना हुई थी. वहीं समस्तीपुर की घटना के बाद दरभंगा एवं बेगूसराय जिले में भी उसी तरीके से डकैती की घटनाएं हुई हैं. फिर सभी घटनाओं की समरूपता को देखते हुए समीक्षा की गयी. जिसमें अपराधकर्मियों की संख्या, उनके अपराध करने का तरीका, अपराधियों की बोल-चाल एवं अन्य बिन्दुओं का सुक्ष्मतापूर्वक तुलनात्मक अध्ययन किया गया तो पता चला कि इन सभी घटनाओं में संलिप्त अपराधकर्मियों का अपराध शैली एक ही है.दोबारा बड़ी घटना को अंजाम देने जुटा था गिरोह एसपी के अनुसार 31 दिसंबर की रात इस गिरोह के द्वारा दोबारा बड़ी घटना को अंजाम देने की प्लानिंग थी. गुप्त सूचना मिली कि मोहिउद्दीननगर थाना क्षेत्र के महमदीपुर चौक से घटहा टोल सुल्तानपुर के रास्ते में टोटहा पुल पर अपराधी जुटे हैं. इस सूचना पर पुलिस की टीम ने टोटहा पुल के पास पहुंचकर घेराबंदी की. जहां करीब 13-14 की संख्या में अपराधकर्मी जमा थे, जो पुलिस बल को देखकर भागने लगे. विशेष टीम ने भाग रहे अपराधियों में पांच को गिरफ्तार कर लिया. अन्य लोग अंधेरे का लाभ उठाकर भागने में सफल रहे. पूछ-ताछ के क्रम सभी अपराधियों ने डकैती की घटनाओं में अपनी संलिप्तता स्वीकार की.गिरोह में शामिल अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.