समस्तीपुर: जिले के दलसिंहसराय नगर परिषद सभा भवन में शनिवार को पूर्व घोषित सामान्य बैठक का 25 वार्ड के पार्षद बहिष्कार करते हुए सदन से बाहर निकल गये. बैठक में भाग लेने पहली बार आये विभूतिपुर विधायक अजय कुमार भी लौट गये. विधायक ने नाराज पार्षदों को बैठक में शामिल होने का आग्रह करते अपनी समस्या रखने की बात कही. परंतु पार्षद नहीं माने. 28 वार्ड पार्षदों में से 25 पार्षदों ने सभापति के क्रियाकलाप पर सवाल खड़ा किया. इस दौरान नप के बगल में स्थित जिला परिषद डांग बंगला में जुटे वार्ड पार्षद अनिता राम, प्रियंका कुमारी, इशरत जहां, शगूफा बानो, बीरेंद्र झा, अरुण कुमार गुप्ता, पवन कुमार, विजय कुमार चौधरी, गजेंद्र सिंह, आशा देवी, रुपा कुमारी, ज्योति प्रकाश, प्रेमलता देवी, रिंकू देवी, सुनैना देवी, खुशबू कुमारी आदि मौजूद थे. पार्षदों ने बताया है कि नगर परिषद अध्यक्ष का व्यवहार व बैठक में लिए हुए प्रस्ताव के फाइल पर लिखे गये प्रस्तावों के साथ छेड़छाड़, कार्यालय फाइल का निष्पादन कार्यालय के बजाय निवास से करने समेत कई अन्य कारणों को लेकर बैठक का बहिष्कार किया गया है. दूसरी ओर सभापति आभा सुरेका ने बताया है कि सामान्य बैठक कोरम के अभाव में नगरपालिका अधिनियम को 2007 की धारा 50 के आलोक में स्थगित की गयी है. अगली बैठक 25 जनवरी को निर्धारित की गई है.