समस्तीपुर: दलसिंहसराय नगर परिषद परिसर में सोमवार को नगर क्षेत्र के लगभग 100 विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास एक साथ किया गया. नगर अध्यक्ष आभा सुरेका की अध्यक्षता में कार्यक्रम हुआ. अध्यक्ष पति सह पार्षद सुशील सुरेखा ने कहा कि ऐसा कार्यक्रम दलसिंहसराय में पहली बार हो रहा है. जिसमें इतनी बड़ी संख्या में विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास किया जा रहा हो. हर वार्ड में विकास कार्य कर रहे हैं. आज के कार्यक्रम में 26 करोड़ 53 लाख की 28 वार्डों में जलापूर्ति के लिए नल-जल योजना, 46 प्याऊ निर्माण, 40 सड़क व नाला निर्माण, 5 पोखर का सौंदर्यकरण, 3 राज्य अंतर्गत जनहित की योजना सड़क व नाली की, 28 वार्डों में 2500 लाइट, 20 डोर टू डोर कचरा संग्रहण को ई रिक्शा का क्रय को लेकर किया गया है. अशोक सम्राट भवन, वृद्धजनों के लिए आश्रय स्थल, शहरी गरीबों के लिए बहुमंजिला आवासन, शवदाह गृह एवं मोक्षधाम, कार्यपालक पदाधिकारी के आवास निर्माण कार्य के लिए जमीन की उपलब्धता सुनिश्चित की जा चुकी है. मौके पर कार्यपालक पदाधिकारी सुशील कुमार दास, उप सभापति सुजाता चौधरी, विकास पार्सरथी, वार्ड पार्षद देवभूषण चौधरी, अरुण गुप्ता, पंकज कुमार, वीरेंद्र झा, मो. शीलू आदि मौजूद थे.इन योजनाओं में होगा 26 करोड़ 53 लाख खर्चजलापूर्ति को नल- जल योजना में 35774350 रुपये, 46 प्याऊ निर्माण में 36131804 रुपये, 40 सड़क व नाला निर्माण में 56671769 रुपये, 5 पोखर का सौंदर्यकरण में 85157000 रुपये इसके तहत खैरवन पोखर के सौंदर्यकरण में 17205000, चकदेवी पोखर, रामपुर जलालपुर के सौंदर्यकरण में 15798000, पठान टोला पोखर गोसपुर सौंदर्यकरण में 15324000, थाना पोखर सौंदर्यकरण में 17394000, दैंता पोखर रामपुर जलालपुर सौंदर्यकरण में 19436000 रुपये, 3 राज्य अंतर्गत जनहित की योजना सड़क व नाली में 18029900, 28 वार्डों में 2500 लाइट में 27625000, 20 डोर टू डोर कचड़ा संग्रहण को ई रिक्शा का क्रय में 5960000 रुपये खर्च किये जायेंगे.