दंगल प्रतियोगिता के विजेता बने बजरंगी पहलवान

समस्तीपुर: कुश्ती सिर्फ न शारीरिक सौष्ठव का विकास होता है बल्कि मानसिक विकास के साथ आत्मविश्वास में वृद्धि होती है. कुश्ती की पारंपरिक कला को सहेजने के लिए वर्तमान परिवेश में युवाओं को आगे आने की जरूरत है. ताकि इसे विलुप्ति से बचाया जा सके. यह बातें छट्ठू टोल टांड़ा में मकर संक्रांति के अवसर पर आयोजित दंगल प्रतियोगिता दौरान पुरस्कार वितरण करते हुए युवा राजद नेता आलोक राय व पूर्व मुखिया विनोद राय ने कही. कार्यक्रम का आयोजन वयोवृद्ध पहलवान रामबाबू राय ने किया. पहलवानों ने दंगल प्रतियोगिता में दांवपेच व दमखम दिखाकर कुश्ती प्रेमियों को रोमांचित कर दिया. दरबा के बजरंगी पहलवान और बनारस के अजय पहलवान के बीच रोमांचक फाइनल मुकाबला खेला गया. जिसमें बजरंगी पहचान ने अजय पहलवान को पटखनी देकर विजेता बनने में सफलता प्राप्त की. प्रतियोगिता में ताजपुर, समस्तीपुर, सरायरंजन, पटोरी, बेगूसराय के साथ स्थानीय पहलवानों ने भाग लिया. जिनमें किशन, संजीव, बिट्टू पहलवान ने शानदार कुश्ती कला का प्रदर्शन किया. आयोजन समिति की ओर से प्रतियोगिता में भाग लेने वाले पहलवानों को मेडल व नकद राशि प्रदान की गई. इस मौके पर जालिम राय, अजय यादव, हेमंत राय, मिथिलेश राय, जट्टा चौधरी सहित दर्जनों कुश्ती प्रेमियों ने भाग लिया.

error: Content is protected !!