दारोगा हत्याकांड में 25 हजार का इनामी मेघू देसी कट्टा के साथ गिरफ्तार

समस्तीपुर : मोहनपुर ओपी अध्यक्ष दारोगा नंद किशोर यादव हत्या कांड में एसटीएफ ने मानवीय और तकनीकी अनुसंधान के आधार पर हत्याकांड का में शामिल कुख्यात 25 हजार का इनामी बदमाश मवेशी चोर मेघू को देसी कट्टा व दो कारतूत के साथ गिरफ्तार किया है. इसको लेकर डीएसपी मो. नजीव अनवर ने अनुमंडल पुलिस कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि एसटीएफ की विशेष टीम ने नालंदा जिले के कराई परसुराई थाना क्षेत्र के झरहापुर निवासी उमेश यादव के पुत्र मेघू प्रसाद को उजियारपुर थाना क्षेत्र के सैदपुर कमला गेट के पास से गिरफ्तार किया. मेघू पर नालंदा एवं समस्तीपुर जिला के विभिन्न थानों में हत्या, लूट, डकैती एवं आर्म्स एक्ट के कई कांड दर्ज हैं. . बता दें कि 14 अगस्त की रात मवेशी चोरों की सूचना परउजियारपुर थाना क्षेत्र के शहबाजपुर गांव में छापेमारी करने पहुंचे मोहनपुर ओपी आउट पोस्ट अध्यक्ष दारोगा नंद किशोर यादव को मवेशी चोरों ने गोली मार कर हत्या कर दी थी. गोली चलाने वाले मेघू पर पुलिस ने 25000 रुपये का इनाम घोषित किया था. इस दौरान घटना के पांचवें दिन एसआइटी ने हत्याकांड में शामिल चार मवेशी चोर के साथ ट्रक और हत्याकांड में उपयोग की गयी देसी कट्टा को बरामद कर लिया था अब तक घटना में सात मवेशी चोर को गिरफ्तार कर चुकी है.

error: Content is protected !!