समस्तीपुर : कोरोना वायरस के रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए इसीआरपी-2 के तहत आउटसोर्स पर रखे गये डाटा इन्ट्री ऑपरेटरों का अनुबंध खत्म हो गया है. इससे जिला अस्पताल में संचालित आरटीपीसीआर लैब का काम ठप हो गया है. इसमें काम करने वाले डाटा ऑपरेटर सेवा अवधि विस्तार की मांग कर रहे हैं. इसको लेकर राज्य स्वास्थ्य समिति के साथ-साथ जिलाधिकारी एवं सिविल सर्जन को ज्ञापन सौंपा गया है. बुधवार को डाटा ऑपरेटरों का एक समूह सदर अस्पताल स्थित आरटीपीसीआर लैब के सामने जमकर प्रदर्शन किया. डाटा आपरेटरों ने प्रदर्शन के दौरान जमकर नारेबाजी भी की. प्रदर्शन कर रहे डाटा ऑपरेटरों ने बताया कि कोरोना वायरस के रोकथाम एवं नियत्रण के लिए की जा रही जांच के आंकड़ों की इन्ट्री/रिर्पोटिंग के लिए मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल, नियंत्रण कक्ष, पीएस कोषांग, स्वास्थ्य विभाग तथा सदर अस्पताल स्थित लैब में इसीआरपी-2 मद से ऑपरेटरों को रखा गया था. इन डाटा इन्ट्री ऑपरेटरों की सेवा 31 दिसंबर 2023 तक के लिए विस्तारित की गयी थी. अवधि विस्तार के संबंध में भारत सरकार से निर्णय अबतक अप्राप्त है. इस स्थिति में डाटा इन्ट्री ऑपरेटरों की सेवा विस्तारित नहीं किये जाने का निर्णय लिया गया है. जो कहीं से उचित नहीं है. ऑपरेटर अगले आदेश तक के लिए सेवा विस्तारित करने की मांग कर रहे हैं. इस मांग को लेकर डाटा ऑपरेटरों ने सिविल सर्जन को भी ज्ञापन सौंपा है.