डायन बता पीटा, पति को कट्टा लहराकर धमकाया

विभूतिपुर : थाना क्षेत्र में ””डायन-बिसाही”” के अंधविश्वास के नाम पर महिला से मारपीट का मामला सामने आया है. बताया जाता है कि रविवार की सुबह मंदा विजैया वार्ड 9 निवासी पूनम कुमारी को उनके खेत के पास तीन लोगों ने घेर लिया. उन पर ””डायन”” होने का आरोप लगाकर लाठी-डंडों से बेरहमीपूर्वक मारपीट की. इससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गई. वहीं जुटे ग्रामीणों एवं परिजनों के सहयोग से उसे विभूतिपुर सीएचसी में भर्ती कराया गया. जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक ने उसे प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया. घटना के संबंध में पीड़िता पूनम कुमारी ने विभूतिपुर थानाध्यक्ष को दिये आवेदन में कहा है कि रविवार की सुबह जब वह अपने घर के पीछे खेत में जा रही थीं तभी आरोपी तीनों भाई बेगूसराय जिले के मंसूरचक थाना क्षेत्र अंतर्गत समसा वन फरपुरा सोहिलवारा निवासी शिव कुमार, रणधीर कुमार और शीत कुमार ने वहां आ गये. उन्होंने उन पर ””डायन”” होने का आरोप लगाते हुए गालियां दी. इसके बाद तीनों ने उन पर हमला कर दिया. वहीं पत्नी को बचाने के लिए जब उनके पति संतोष कुमार मौके पर पहुंचे तो मुख्य आरोपी शिव कुमार ने अपने हाथ में देसी कट्टा लहराते हुए उन्हें जान से मारने की धमकी दी. ग्रामीणों के हस्तक्षेप के बाद पति-पत्नी किसी तरह अपनी जान बचाकर वहां से भागे. गंभीर रूप से घायल पूनम कुमारी को विभूतिपुर सीएचसी में भर्ती कराया गया. जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक ने उसे प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया. जहां उनका इलाज चल रहा है. इस संबंध में थानाध्यक्ष सुनील कुमार झा ने बताया कि आवेदन प्राप्त हुआ है. मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी गई है. दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जायेगी.