समस्तीपुर : मोहिउद्दीननगर थाना क्षेत्र के हेमनपुर गांव में आपसी रंजिश व भूमि विवाद को लेकर दो पट्टीदारों के बीच डेढ़ दशक पूर्व दिलीप सिंह व विनय सिंह की हत्या हुई थी. आज भी गांव वाले उस घटना को भूल नहीं पाये हैं. दो परिवारों की पुरानी अदावत के बाद घटी फिर से दोहरे हत्या कांड से गांव वाले हतप्रभ हैं. ग्रामीणों का बताना है कि कई बार दो पट्टीदारों के बीच अंतर्कलह को सुलझाने का सामाजिक स्तर से का प्रयास किया गया था किंतु परिणाम सिफर रहा है. दोनों अपनी जिद पर अड़े रहे. दो परिवारों के बीच खूनी संबंध खूनी संघर्ष में बदल जायेगा, इस प्रकार की उम्मीद किसी को नहीं थी.
पुलिस छावनी में तब्दील हुआ गांव
हेमनपुर गांव में दोहरे हत्याकांड के बाद गांव पुलिस छावनी में तब्दील हो गई है. पटोरी डीएसपी बीके में मेधावी के निर्देश पर शनिवार की रात से ही थानाध्यक्ष गौरव प्रसाद के नेतृत्व में स्थानीय पुलिस सहित पटोरी, मोहनपुर, हलई पुलिस गांव में कैंप कर रही है. घटना स्थल डीहवार स्थान पर सबसे ज्यादा पुलिस बलों की तैनाती की गई थी. घटना स्थल को पुलिस ने बांस-बल्ले से घेराबंदी कर दी है. ताकि घटना की जांच में कोई बाधा उत्पन्न नहीं हो सके. डीएसपी बीके मेधावी ने बताया कि गांव वाले से पुलिस को सहयोग करने का निर्देश दिया गया है.
घटना की जांच में पहुंची एफएसएल की टीम
घटना की गंभीरता को देखते हुए पटना से एफएसएल की टीम डॉ. संजीव के नेतृत्व में घटना की जांच को लिए रविवार को गांव पहुंची. इस दौरान टीम घटना स्थल से लाठी डंडे, रॉड व ब्लड सैंपल इक्कठे किये. जांच के बाद घटना का खुलासा हो सकेगा. इधर, पुलिस ने बताया कि घटना को लेकर किसी भी पक्ष की ओर से आवेदन नहीं दिया गया है. आवेदन के बाद ही कानूनी प्रक्रिया पूर्ण की जायेगी.
छठियारी का जश्न पड़ा फीका
गौरव के परिवार में किसी बच्चे की छठियारी मानने का जश्न चल रहा था. भोज खाने के बाद कई लोग घर भी जा चुके थे. इसी बीच अचानक गोलियां चलने की आवाज गांव वालों ने सुनी. प्रारंभ में गांव वालों को लगा कि कही जश्न के माहौल में पटाखे चलाये जा रहे हैं. किंतु लोगों का पूर्वानुमान गलत तब निकला जब रोने, चीखने-चिल्लाने की आवाज आने लगी. ग्रामीण ने साहस बटोरकर घटना स्थल पर कूच किया तो देखा घटना स्थल पर नवीन कुमार सिंह, गौरव कुमार सिंह व सौरभ कुमार सिंह लहूलुहान पड़ा था. छठियारी का जश्न फीका पड़ गया.
घटना के बाद ग्रामीण सकते में
घटना के बाद ग्रामीण सकते में है. इस बाबत कुछ भी बोलने से इनकार कर रहे हैं. गौरव की माता संगीता देवी व नवीन सिंह की पत्नी कुमारी सीमा की दहाड़ से गांव के साथ आसपास के गांव वाले की आंखें नम थी. नवीन कुमार सिंह जहां करीमनगर पंचायत के उप सरपंच थे. वहीं गौरव कोचिंग सेंटर का संचालक था. इधर, जनसुराज के प्रांतीय नेता राजकपूर सिंह गांव पहुंचकर मृतक के परिजनों को ढांढस बंधाने में जुटे थे
.क्या है मामला
थाना क्षेत्र के हेमनपुर गांव में शनिवार की रात दो पाटीदारों के बीच पूर्व से चले आ रहे आपसी रंजिश में गोलियां चली. इसमें दोनों पक्ष के एक-एक व्यक्ति की मौत हो गई. जबकि गोली लगने से एक युवक बुरी तरह से जख्मी हो गया. मृतकों में तपेश्वर सिंह का पुत्र नवीन कुमार सिंह (50) व अजय कुमार सिंह का पुत्र गौरव कुमार सिंह (25) शामिल हैं. जख्मी युवक अजय कुमार सिंह का पुत्र सौरभ कुमार सिंह बताया गया है जो जीवन और मौत से जूझ रहा है.