डीएम ने किया चीनी मिल में गन्ना पेराई का शुभारंभ

समस्तीपुर: हसनपुर चीनी मिल में पेराई सत्र 2024-25 पेराई कार्य का शुभारंभ जिलाधिकारी रौशन कुशवाहा ने डोंगा में गन्ना डालकर किया. इस अवसर पर उन्होंने चीनी मिल व किसानों की तरक्की की बात करते हुए बताया गन्ना खेती नगदी खेती मानी जाती है. गन्ना की खेती के प्रति जागरूकता बढ़े, इसके लिए मिल प्रबंधन को सलाह दी. उन्होंने बताया की गन्ना की खेती बढ़ने पर चीनी मिल की पेराई क्षमता अपने आप बढ़ेगी. जो क्षेत्र की समृद्धि में शामिल होगा. उन्होंने बताया कि समस्तीपुर व बेगूसराय के काफी संख्या में किसान लाभान्वित हो रहे हैं. बता दें कि शनिवार को सुबह सबसे पहले हवन पूजन कार्य हुआ. देवघर से आये पंडित मुन्ना पंडा,सुनील चरण मिश्र ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजा अर्चना की. पेराई सत्र में किसी प्रकार की कोई बाधा न हो,इसकी कामना उपस्थित लोगों ने की. इसके बाद लक्ष्मीपुर के किसान रामबालक यादव के बैलगाड़ी, रामपुर के किसान वीरेंद्र राय के मिनी ट्रैक्टर, देवरा के किसान राजीव कुमार सिंह उर्फ पिंकू सिंह के ट्रैक्टर व मझौल के ट्रक की पूजा अर्चना हुई. उसके बाद जिलाधिकारी ने चारों गाड़ियों के चालकों को चादर,मिठाई आदि देकर सम्मानित भी किया. चीनी मिल के उपमहाप्रबंधक गन्ना सुग्रीव पाठक ने बताया की गन्ना किसानों को किसी तरह की कठिनाई नहीं हो, जिसके लिए क्षेत्रीय कर्मियों ने पूर्व में ही गन्ना पर्ची कैलेंडर का वितरण कर चुके हैं. उन्होंने किसानों को साफ,स्वच्छ व ताजा गन्ना लाने की अपील की. उन्होंने बताया कि गन्ना खरीद कैलेंडर में निर्धारित प्रारूप के अनुसार होगी. मौके पर चीनी मिल के कार्यपालक अध्यक्ष आरके तिवारी, पूर्व विधायक राजकुमार राय, राम नारायण मंडल, शिवचंद्र यादव,डॉक्टर जवाहर प्रसाद सिंह,पूर्व प्रमुख सुभाष चंद्र यादव, राजीव कुमार सिंह उर्फ पिंकू सिंह,राजीव राय रामसखा राय,अमन सिंह,भोला प्रसाद सिंह,संजय सीतांशु,निखिल कुमार मंटू, सुनील यादव,चीनी मिल के गन्ना उपाध्यक्ष सुरेंद्र पाल सिंह,प्रबंधक गन्ना पुनीत चौहान, शिवशंकर सिंह,अशोक महतो,शंकर महतो आदि मौजूद थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!