समस्तीपुर : जिला शिक्षा पदाधिकारी मदन राय ने बिना सूचना विद्यालय में अनुपस्थित रहने के मामले में दो एचएम और 9 शिक्षकों के वेतन पर रोक लगा दी है. शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के निर्देश के आलोक में जिले के सभी प्रखंडों में जांच कराई जा रही है. निरीक्षण के क्रम में 7 नवंबर को अलग-अलग विद्यालयों में शिक्षक-शिक्षिका अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित मिले थे. इसमें खानपुर प्रखंड अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय पासवान टोल मुर्गियाचक के शिक्षक राजेश कुमार सुमन, हसनपुर प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय मौजी की शिक्षिका विभा राय, मोरवा प्रखंड के मध्य विद्यालय नायर के प्रधानाध्यापक सतीश कुमार शर्मा, शिक्षक संजय कुमार शर्मा, शिक्षिका रेणु कुमारी, संगीता कुमारी गुप्ता, कविता कुमारी, शारीरिक शिक्षक मंजू कुमारी, उत्क्रमित मध्य विद्यालय हरपुर भिंडी की शिक्षिका सोनम, उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय केशोनारायणपुर प्रधानाध्यापक रजनीश कुमार शर्मा, शिक्षक प्रभात कुमार के वेतन पर रोक लगाई गई है.