डीपीओ एसएसए ने एमआईएस प्रभारी व डाटा इंट्री ऑपरेटर से पूछा स्पष्टीकरण

समस्तीपुर : यू डायस पोर्टल पर स्टूडेंट्स डाटा एंट्री करने को लेकर विभागीय स्तर पर सख्ती बढ़ा दी गई है, ताकि स्कूलों द्वारा छात्र-छात्राओं, शिक्षकों का डाटा पूर्ण करा सके. इसको लेकर प्राथमिक शिक्षा व समग्र शिक्षा के डीपीओ मानवेंद्र कुमार राय ने सभी एचएम को चेतावनी भी दी है. इसके लिए समय सीमा निर्धारित की गई थी. जिले के सभी सरकारी मान्यता प्राप्त, प्रोजेक्ट, इंटर कॉलेज, जवाहर नवोदय विद्यालय, केंद्रीय विद्यालय, संस्कृत व मदरसा विद्यालय सीबीएसई से मान्यता प्राप्त स्कूल निजी तथा प्रस्वीकृति विद्यालय जिन्हें यू डाइस कोड प्राप्त है उन्हें हर हाल में डाटा एंट्री निर्धारित समय में पूर्ण करने का निर्देश दिया है. इधर मुख्यालय लेवल पर समीक्षा किए जाने के बाद डीपीओ एसएसए ने मामले को गंभीरतापूर्वक लेते हुए एमआईएस प्रभारी व डाटा इंट्री ऑपरेटर से स्पष्टीकरण पूछा है. स्कूल में शैक्षणिक सत्र 2023-24 में पढ़ने वाले पहली कक्षा से लेकर बारहवीं कक्षा तक के प्रत्येक छात्रों का एंट्री स्टूडेंट डाटा वेस में पूरा कर लेना है. डीपीओ ने कहा है कि इन्हीं बच्चों के आधार पर स्कूलों का आगामी बजट भी बनेगा. साथ ही सरकारी विद्यालयों को ग्रांड की राशि इन्हीं बच्चों के संख्या के आधार पर दी जाएगी. संख्या कम रहने पर स्कूल को कम राशि दी जाती है. इसके लिए हेड मास्टर खुद जिम्मेदार हैं. जानकारी के मुताबिक शिक्षकों का डाटा इंट्री 90.38 फीसदी पूरा किया गया है. वही स्कूल प्रोफाइल इंट्री 92.79 फीसदी पूरा किया गया है. जिले के 3411 विद्यालयों में से 3165 ने स्कूल प्रोफाइल इंट्री पूर्ण कर लिया है. यू डायस पोर्टल पर स्कूल का प्रोफाइल, टीचर प्रोफाइल व स्कूलों में नामांकित छात्र छात्राओं का ब्योरा अपडेट करना है. बताया गया है शैक्षणिक सत्र 2023-24 के समाप्त होने में दो माह शेष है. जबकि साल 2022 में परीक्षा पास करने वाले नामांकित बच्चे को अगली कक्षा में नामांकन साल 2023 में किया गया था. इसके अलावा नया नामांकन भी किया गया है. लेकिन अब तक पोर्टल पर अधिकांश बच्चे का प्रोफाइल अपलोड नहीं किया गया है तो बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ है. ऐसे में दोषी शिक्षक से लेकर अधिकारी के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

error: Content is protected !!