दूसरी बार एसपीएल का चैंपियन बना समस्तीपुर सिक्सर्स की टीम

समस्तीपुर : आईपीएल की तर्ज पर शहर के पटेल मैदान में खेले जा रहे समस्तीपुर प्रीमियर लीग 2024 रविवार को पारितोषिक वितरण समारोह के साथ संपन्न हो गया. एसपीएल के फाइनल मुकाबले में समस्तीपुर सिक्सर्स की टीम ने बेहतरीन गेंदबाजी एवं बेहतरीन क्षेत्ररक्षण की बदौलत पूसा टाइटल्स को चार विकेट से पराजित कर लगातार दूसरी बार समस्तीपुर प्रीमियर लीग का ट्रॉफी अपने नाम किया. निर्धारित 20 ओवर के मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पूसा टाइटल्स टीम ने सलामी बल्लेबाज आदर्श के 41, अभय के 31, आदित्य के 22 एवं प्रियांशु के 20 रनों की बदौलत निर्धारित ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 142 रनों का लक्ष्य विपक्षी टीम के लिए रखा. समस्तीपुर सिक्सर्स की ओर से गेंदबाजी करते हुए हिमांशु आनंद ने तीन, जावेद हमीद ने दो एवं मंजय व राजा ने एक-एक विकेट चटकाये. जवाब में लक्ष्य हासिल करने उतरी समस्तीपुर सिक्सर्स की टीम ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए कप्तान आलोक कुमार मंजय के 25, शिवम आनंद के 24, हमीद जावेद के 19 राजा के 18 एवं अभिनव के नवाद 17 रनों की बदौलत 6 विकेट के नुकसान पर 15.1 ओवर में 144 रन बना कर फाइनल मुकाबला व ट्राफी अपने नाम किया. मौके पर आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि विधान पार्षद डा तरुण चौधरी, बिहार राज्य महिला आयोग के अध्यक्ष अश्वमेघ देवी, समस्तीपुर नगर निगम के महापौर अनीता राम, उप महापौर रामबालक पासवान ने संयुक्त रूप से विजेता एवं उपविजेता खिलाड़ियों को चमचमाती ट्राफी व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया. वहीं समस्तीपुर प्रीमियर लीग के निदेशक रंजीत कुमार सिंह, अध्यक्ष संजीत कुशवाहा, सचिव अश्वनी कुमार, कोषाध्यक्ष अनस रिजवान, निलेश कुमार संजीव ठाकुर, अरविंद कुमार, रंजन ठाकुर, राजेश अकेला, मुकेश कुमार वर्मा ने बारी-बारी से खिलाड़ियों को इंडिविजुअल पुरस्कार से सम्मानित किया. पूरी प्रतियोगिता में बेस्ट डिसिप्लिन खिलाड़ी के रूप में ऐहतशाम चुने गये. बेस्ट फील्डर आकिब रहमान बने एवं बेस्ट गेंदबाज शिवम कुमार हुए. जबकि शिवम आनंद को बेस्ट बल्लेबाज, मैन ऑफ द मैच एवं मैन ऑफ द सीरीज के खिताब से नवाजा गया. फाइनल मुकाबले में सन्नी कुमार, विजय कुशवाहा, बिट्टू कुमार ने निर्णायक व मुकेश सैगलकर ने स्कोर की भूमिका निभायी. उद्घोषणा व मंच संचालन मोना ने किया.

error: Content is protected !!