समस्तीपुर : ईस्ट सेंट्रल रेलवे इम्प्लाइज यूनियन ने शुक्रवार को मंडल के विभिन्न स्टेशनों पर प्रदर्शन किया. ईस्ट सेंट्रल रेलवे इम्प्लाइज यूनियन के जोनल संयुक्त सचिव रत्नेश वर्मा ने नेतृत्व किया. रेलवे कर्मचारियों ने अपनी मांगों के समर्थन में नारे बाजी की. रेल कर्मचारियों की मांगों में ट्रैक पर कार्य करने वाले रेलकर्मी को रेलवे बोर्ड के आदेश के अनुसार अविलंब जीवन रक्षक यंत्र, पुरानी पेंशन स्कीम बहाली, सिग्नल विभाग में लगातार हो रहे रण-ओवर को रोकने के लिए अविलंब नाइट फेलियर गैंग और आठ घंटे ड्यूटी-रोस्टर लागू करने की मांग शामिल हैं. रेलकर्मी लोको, सिग्नल एवम टेलीकॉम, टीआरडी, क्रेन, ट्रेफिक, कैरेज आदि सभी आर्टिजन स्टाफ को रिस्क एवम हार्डशिप भत्ता की मांग की.रन ओवर में मृत कर्मी के परिवार को पचास लाख रुपये मुआवजा देने की ामंग रखी. सभी रेलकर्मी को पचास लाख का बीमा कवर करने की मांग की. मौके पर रेलवे कर्मी सत्यम कुमार सिंह, अंगद राम, सुरेन्द्र दास, मनोज श्रीवास्तव, रवि रंजन, रामबाबू राय, रामनाथ राय, संजय कुमार, रजनीकांत प्यारेलाल, भरत बैठा, शत्रुध्न कुमार आदि थे.